अयोध्या: सुविधा नहीं बल्कि बदइंतजामी का स्टेशन बना मलेथू कनक स्टेशन, रोजाना गुजरती हैं 16 जोड़ी ट्रेनें, लोग परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बीकापुर, अयोध्या। अयोध्या-प्रयागराज रेल खंड पर स्थापित मलेथू कनक हाल्ट सुविधाओं का नहीं, बदइंतजामी का स्टेशन बन गया है। ठेके पर संचालित इस हाल्ट स्टेशन से होकर करीब 16 जोड़ी ट्रेनें गुजरती हैं लेकिन ठहराव सिर्फ पैसेंजर ट्रेनों का होता है। पूरा हाल्ट स्टेशन किसी भूतिया बंगले से कम नहीं दिखता। टूटा प्लेटफार्म, झाड़ियां और अव्यवस्था यहां के यात्रियों के लिए संकट बन गई है।

Untitled-15 copy

अयोध्या कैंट तथा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के अलावा आसपास के रेलवे स्टेशनों को जहां एक तरफ आधुनिक बनाया जा रहा है तो वहीं अंग्रेजों के जमाने का हाल्ट रेलवे स्टेशन मलेथू कनक बदहाली का शिकार है। यहां शौचालय और स्वच्छ पेयजल तक की व्यवस्था नहीं है।

यहां से अयोध्या - प्रयागराज तक कई पैसेंजर ट्रेन के अलावा प्रयागराज मनकापुर तक सरजू एक्सप्रेस, साकेत एक्सप्रेस, मनवर संगम एक्सप्रेस, दुर्ग एक्सप्रेस लगभग 16 एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा मालगाड़ी भी गुजरती हैं। लंबी दूरी की साकेत एक्सप्रेस, संगम मुनव्वर एक्सप्रेस, दुर्ग एक्सप्रेस का ठहराव नहीं होता है। मात्र 200 किलोमीटर तक सफर करने के टिकट ही मिल पाते हैं। 

पेयजल के लिए व्यवस्था नहीं है। प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के पेयजल के लिए कुल 3 इंडिया मार्का हैंडपंप लगाए गए है। जिसमें दो हैंडपंप खराब हो गए जबकि एक हैंडपंप प्रदूषित पानी दे रहा है। साफ सफाई ना होने से प्लेटफॉर्म पर कूड़ा और गंदगी फैली रहती है। प्लेटफॉर्म भी जगह जगह टूटा और क्षतिग्रस्त हो गया है। धूप में छाया के लिए यात्रियों के लिए प्लेटफार्म पर बनाया गया शेड भी टूट गया है। शौचालय पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

सबसे अधिक दिक्कतें महिलाओं और बच्चों को होती है। प्लेटफॉर्म पर प्रकाश की भी कोई व्यवस्था नहीं है। पूरी रात हाल्ट रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म अंधेरे में डूबा रहता है। टिकट वितरण का कार्य भी ठेके पर चल रहा है। टिकट वितरक दयाशंकर मिश्रा ने बताया कि उनके द्वारा कई वर्षों से हाल्ट रेलवे स्टेशन पर ठेके पर टिकट का वितरण किया जा रहा है। बता दें कि मलेथू कनक का नाम बदलकर बीकापुर रेलवे स्टेशन का नाम किए जाने की मांग की जाती रही है। 

बोले लोग- रेलवे स्टेशन पर असुविधाओं का है अम्बार 

वाहिउद्दीनपुर के जय नारायण मिश्र ने बताया कि उनका अक्सर प्रयागराज आना जाना रहता है। रात्रि में यहां अंधेरा रहता है जिससे काफी परेशानी होती है ।नगर पंचायत निवासी राजन पाण्डेय ने बताया कि स्टेशन पर शौचालय न होने से खास कर महिलाओं व बुजुर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

तेंदुआमाफी के अभिषेक उपाध्याय का कहना है इंडिया मार्का हैंडपंप खराब है। वहीं समाजसेवी अजय तिवारी, के एस मिश्रा, दिग्विजय सिंह सहित क्षेत्र के जागरूक लोगों द्वारा हाल्ट रेलवे स्टेशन का उच्चीकरण करने तथा पेयजल, शौचालय सहित अन्य यात्री सुविधाएं बहाल करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: यूपी में शुरू हुआ पोस्टर वार!, सपा के बाद कांग्रेस ने लगाया बैनर, लिखी यह बड़ी बात...

संबंधित समाचार