Twitter पर जल्द लॉन्च होंगे 2 नए प्रीमियम प्लान, एलन मस्क ने की घोषण
एलन मस्क ने घोषणा की है कि एक्स पर जल्द नई प्रीमियम सदस्यता योजनाएं लॉन्च कर रहा है। दरअसल, मस्क ने कहा कि ये योजनाएं जल्द ही लॉन्च की जाएंगी, लेकिन उन्होंने कोई समय सीमा नहीं बताई।
इस बारे में एलन ने ट्वीट कर बताया कि एक प्लान सस्ता होगा पर उसमें विज्ञापन आएंगे वहीं दूसरा प्लान थोड़ा महंगा होगा उस में विज्ञापन नहीं आएंगे। जानकारी के अनुसार एक्स की सीईओ सीईओ लिंडा याकारिनो ने लेंडर्स से मुलाकात की थी, जिसमें एक्स प्रीमियम सदस्यता मॉडल को विभिन्न स्तरों में तोड़ने पर चर्चा की गई थी।
इन दोनों प्रीमियम योजनाओं के बारें में अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। वहीं भारत में प्रीमियम प्लान की बात करें तो डेस्कटॉप ऐप के लिए, वार्षिक योजना 6,800 रुपये प्रति वर्ष और मासिक योजना 650 रुपये प्रति माह है और मोबाइल ऐप के लिए 9,400 रुपये प्रति वर्ष और मासिक योजना 900 रुपये प्रति माह है। वर्तमान योजना में ट्विटर यूजर्स को बातचीत और खोज में प्राथमिकता, पोस्ट में टेक्स्ट, लंबे वीडियो अपलोड करने की सुविधा आदि प्रदान करता है।
ये भी पढ़ें- बंद नाक खोलने के लिए ली जाने वाली लोकप्रिय दवा को अमेरिकी दवा नियामक ने पाया अप्रभावी, लेकिन चिंता की बात नहीं
