गाजियाबाद में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां काबू पाने में जुटी
गाजियाबाद, अमृत विचार। जिले में आग लगने की बड़ी घटना हुई है। सूत्रों के अनुसार थाना इंदिरापुरम के कनावनी में कबाड़ के ढेर में आग लग गई है। मिली जानकारी के अनुसार कबाड़ के ढेर में पड़े खाली सिलेंडर में तेज विस्फोट होने से आग लग गई। आग ने आसपास पड़े कबाड़ के ढेर को चपेट में ले लिया। दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें -बिना पंजीकरण संचालित एक दर्जन से ज्यादा मदरसों को नोटिस, जमीयत ने बताया गैरकानूनी
