उन्नाव :आबकारी टीम ने अभियान चलाकर पकड़ी 562 लीटर कच्ची शराब, 6 तस्कर भी गिरफ्त में
लखनऊ की आबकारी टीम ने उन्नाव के अधिकारियों के साथ चलाया अभियान
उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव जिला व लखनऊ से आई आबकारी टीम द्वारा जिले में अवैध व कच्ची शराब के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इसमें छह शराब तस्करों को दबोचने के साथ 562 लीटर कच्ची व अवैध शराब भी बरामद की।
जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए आबकारी आयुक्त के आदेश व एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना निर्देश पर रविवार व सोमवार को जिले भर में अभियान चलाया गया। इसमें आबकारी निरीक्षक हसनगंज कुमार गौरव सिंह ने मोहल्ला शास्त्री नगर (न्योतनी) दबिश देकर 50 लीटर कच्ची शराब के साथ मालती देवी पत्नी स्व. जंगली निवासी शास्त्री नगर को गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा आबकारी निरीक्षक बीघापुर प्रतिभा सिंह, राजेश प्रताप सिंह प्रभारी आबकारी निरीक्षक पुरवा, आबकारी निरीक्षक मधु सिंह प्रर्वतन-2 लखनऊ, आबकारी निरीक्षक रमा पटेल प्रर्वतन-2 लखनऊ ने बीघापुर क्षेत्र के गांव नवाखेड़ा में दबिश देकर 60 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए दो के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं मौके से 400 किग्रा महुआ लहन व शराब की पांच भट्ठियां भी नष्ट कराईं। आबकारी निरीक्षक बांगरमऊ राज लक्ष्मी ने गांव जमुनिहा बंगर में दबिश देकर 42 लीटर कच्ची शराब बरामद कर एक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई। आबकारी निरीक्षक सफीपुर पीपी टंडन ने शकूराबाद में 40 लीटर कच्ची शराब बरामद कर एक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं, आबकारी निरीक्षक सदर कुलदीप बहादुर सिंह ने गुरुदयाल पुत्र स्व. दुर्गा निवासी गांव चांदपुर को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
इसके अलावा सोमवार को हुई कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक पुरवा ने गांव मवई, हिलौली व हिलौली बाजार में दबिश देकर 70 लीटर कच्ची शराब बरामद कर मालती देवी पत्नी सुरेश व केशकली पत्नी स्व. बच्चू लाल निवासी जनवारनखेड़ा को गिरफ्तार किया। इसके अलावा आबकारी निरीक्षक हसनगंज कुमार गौरव सिंह ने गांव रायपुर गढ़ी थाना माखी में दबिश देकर 20 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए एक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, आबकारी निरीक्षक सफीपुर पीपी टंडन ने गांव चिरैयाखेड़ा में 20 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए एक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वहीं मंगलवार को आबकारी विभाग पुरवा व थाना मौरावां की संयुक्त टीम द्वारा पुरवा क्षेत्र के गांव लाला खेड़ा व गुलरिहा में दबिश देकर 170 लीटर कच्ची शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए 500 किलो महुआ लहन व शराब की चार भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। कुलदीप बहादुर सिंह आबकारी निरीक्षक सदर ने अनूप पुत्र स्व. दुलारे निवासी गांव चांदपुर थाना दही को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ और 30 लीटर अवैध शराब के साथ दो अन्य लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई। इसके अलावा आबकारी निरीक्षक हसनगंज कुमार गौरव सिंह ने क्षेत्र के गांव परागीखेड़ा में दबिश देकर 20 लीटर कच्ची शराब बरामद कर एक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: केंद्रीय गृहमंत्री का पर्सनल सेक्रेटरी बनकर 85 लाख ठगे, पुलिस ने दर्ज की शिकायत
