अयोध्या: देवी मूर्तियों का कल होगा विसर्जन, तैयारियां पूर्ण

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। जिले में देवी मां की मूर्तियों का आज विसर्जन होगा। इसके लिए केंद्रीय समिति व प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। मां दुर्गा की मूर्तियां सोमवार रात से राजकीय इंटर कॉलेज में एकत्र होना शुरू हो गईं। विसर्जन शोभा यात्रा  मंगलवार सुबह 11 बजे जीआईसी से निकलकर फतेहगंज, चौक, रिकाबगंज होते हुए निर्मलीकुंड तक जाएगी।

केंद्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि जिले की 1250 प्रतिमाओं का विसर्जन मंगलवार को होगा। जिसमें नगर की 237 व 67 प्रतिमा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा, विसर्जन व घाट पर भंडारे की व्यवस्था की जिम्मेदारियां सौंप दी गईं हैं। 10 मूर्तियों पर एक पदाधिकारी को लगाया गया है।

शोभायात्रा मार्ग में नौ जगह लगे कैंप में मौजूद पदाधिकारी देवी मूर्तियों को गतिमान रखने की व्यवस्था संभालेंगे। 24 अक्टूबर को नगर के साथ भदरसा, सोहावल, रुदौली, बीकापुर, मयाबाजार, बारुन व कुचेरा की मूर्तियों का विसर्जन होगा। 

उन्होंने बताया कि विसर्जन शोभायात्रा की अगुवानी सांसद लल्लू सिंह, पूर्व सांसद निर्मल खत्री, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायकगण वेद प्रकाश गुप्ता, रामचन्दर यादव, डॉ. अमित सिंह चौहान, अभय सिंह व अवधेश प्रसाद करेंगे। 

महादेवा और सीताराम घाट पर विसर्जन की तैयारियां पूरी

वहीं गोसाईगंज कस्बे के महादेवा घाट व सीताराम घाट पर बने विसर्जन स्थल का एसडीएम सदर रामकुमार पांडे व सीओ सदर संदीपकुमार ने जायजा लिया। नगर पंचायत के ईओ इंद्रभान, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष हेमंत गुप्ता व महामंत्री अवधेश सोनी ने घाट पर चल रहे काम देखे और समय से पूर्व चुस्त दुरुस्त करने की बात कही।

रेलवे स्टेशन के पीछे की सड़क पर मिट्टी पटाई की मांग पूरी न होने पर लोगों ने नाराजगी व्यक्त की । अध्यक्ष हेमंत गुप्ता ने बताया कि अधिकारियों ने मिट्टी पटाई कराने का आश्वासन दिया है। एसडीएम ने बताया कि दोनों घाटों पर छह - छह गोताखोर मौजूद रहेंगे। लाइटिंग व बैरिकेटिंग के लिए ईओ को आदेशित किया गया है।

यह भी पढ़ें: एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट में गृहमंत्री अमित शाह के मामले की सुनवाई टली

संबंधित समाचार