कबीरदास ने हमेशा की मानवता व इंसानियत की बात: पूर्व न्यायमूर्ति  

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के सेवानिवृत्त न्यायामूर्ति वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कबीर हिंदी साहित्य के सबसे बड़े मानवतावादी थे। उन्होंने मानवता का संदेश दिया और हमेशा मानवता व इंसानियत की बात की। कबीर समाज में समरसता स्थापित करना चाहते थे, जिसके चलते उन्होंने सदैव मानव-मानव की एक समान की बात कही। 

सोमवार को दूसरी पहर वह  महाेबरा बाजार चौराहा के निकट स्थित कबीर मंदिर में श्री कबीर धर्म मंदिर सेवा समिति, जियनपुर के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय कबीर मेला एवं आध्यात्मिक सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। मुख्य वक्ता दरगाह शरीफ किछाैछा, अंबेडकरनगर के सैय्यद माेहम्मद इरफान ने कहा कि कबीर ने सामाजिक सद्भाव एवं समरसता का संदेश दिया। वह चाहते थे कि सबके अंदर भाईचारा हाे और सब लाेग मिल जुलकर रहें।

अध्यक्षता करते हुए लखनऊ हाइकाेर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एमवी सिंह ने कहा कि हमें कबीर के विचाराें काे अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है। उनकी वाणी व संदेश आज के समय में भी समसामयिक है और उनकी महत्ता अनंत है। उद्घाटन कार्यक्रम को भाजपा किसान माेर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामचंदर वर्मा ने भी संबोधित किया।

स्वागत और आभार ज्ञापन महंत उमाशंकर दास ने किया। इस अवसर पर संत निहाल साहेब, महंत रामप्रकाश दास, शील दास, राधेश्याम दास, नरसिंह दास, निर्भय दास, गाैरव दास, रविंद्र दास, निर्मल वर्मा, एडवोकेट एमएम एहतेशाम, अजीत वर्मा, हृदयराम वर्मा, अधिवक्ता मंदीप पांडेय, राकेश वर्मा, अखिलेश यादव, राजेश आर्या, रामअभिलाख वर्मा, अमरनाथ, विष्णु यादव, अवनीश सिंह, बालकृष्ण पाल, विजय चाैधरी,  राजकुमार जायसवाल, दुर्गेश शर्मा, श्याममूर्ति यादव आदि उपस्थित रहे।

मानवमात्र के लिए किया गया कार्य ही धर्म-मगहर पीठाधीश्वर

तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन आयोजित आध्यात्मिक सम्मेलन में संत कबीर समाधि स्थल मगहर पीठाधीश्वर आचार्य विचार साहेब ने कहा कि मानवमात्र के लिए किया गया कार्य ही धर्म है। संपूर्ण विश्व एक कुटुंब है और प्रेम ही साैहार्द है। इस संसार में कबीर साहेब ही सही रूप से सद्गुरु थे।

आध्यात्मिक सम्मेलन में कबीर आश्रम सूरत गुजरात देवेंद्र साहेब ने कहा कि कबीर की वाणी इंसानियत व मानवतावाद की बात करती है। कार्यक्रम को हनुमानगढ़ी के तेजपाल दास, केजीएमयू लखनऊ के डा. प्राे जितेंद्र राव, एडीजे सीवान बिहार आद्याशरण चाैधरी, भाकियू नेता घनश्याम वर्मा, एड बुद्धि प्रकाश ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन समिति के मंत्री विवेक ब्रह्मचारी ने किया।

यह भी पढ़ें: संकट के बादल! 14 सीएचसी व 34 पीएचसी में बचा मात्र 10 दिन का रीजेंट, मरीजों को हो सकती है यह बड़ी दिक्कत

संबंधित समाचार