मुरादाबाद: अमरोहा के लाल मोहम्मद शमी का कमाल, विश्वकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत में निभाई अहम भूमिका
2019 विश्वकप में अफगानिस्तान के खिलाफ ली थी हैट्रिक
मुरादाबाद, अमृत विचार। अमरोहा के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पांच कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजते हुए इस विश्व कप के अपने पहले ही मैच में पंजा खोल दिया। मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम पहली बार आईसीसी इंवेंट में न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज की। जिसके बाद महानगर के क्रिकेट प्रेमी खुशी से झूम उठे। सभी ने एक दूसरे को बधाई दी। बता दें कि शमी ने 2019 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ली थी।
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड को हराकर अपनी जीत का क्रम जारी रखा। इस जीत में सबसे बड़ा योगदान अमरोहा निवासी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का रहा। शमी को इस विश्व कप में पहली बार खेलने का मौका मिला। अभी तक टीम में शार्दुल ठाकुर को मौका मिल रहा था। लेकिन, हार्दिक पांड्या के चोटिल होते ही, टीम का सारा समीकरण बदल गया। जिसके बाद मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया। शमी ने इस विश्व कप की अपनी पहली ही गेंद पर विल यंग को क्लीन बोल्ड कर दिया।
इसके बाद उन्होंने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, सेंटनर और मेट हेनरी को पवेलियन भेजकर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। शमी के इस प्रदर्शन से महानगर के क्रिकेट प्रेमियों में जोश भर गया। सभी क्रिकेट प्रेमियों ने शमी की गेंदबाजी की जमकर तारिफ की। इससे पहले दोपहर से ही क्रिकेट प्रेमी टीवी के आगे बैठ गए थे।
जैसे ही अंतिम एकादश में शमी का नाम आया। सभी को उम्मीद थी कि शमी इस मैच में शानदार प्रदर्शन करेंगे और हुआ भी बिल्कुल ऐसा ही। युवा क्रिकेट मनीषा चौधरी ने बताया कि शमी के प्रदर्शन से काफी खुशी मिली है। जब भी वह ऐसा प्रदर्शन करते हैं तो हमारे अंदर एक नया जोश भर जाता है। उधर, डीएसए सचिव विजय गुप्ता ने बताया कि अब भारतीय टीम को बाकि बचे सभी मैचों में शमी को खिलाना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा: किन्नर की मां को बंधक बना कर लाखों की लूट, पुलिस ने चोरी में दर्ज किया मुकदमा
