कौशांबी: हफ्ता भर बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं लगा पाई चोरों का कोई सुराग
कौशाम्बी। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के चकिया मलाक पिंजरी गांव के रहने वाले कमल सिंह पुत्र मोहनलाल सिंह के घर पर एक हफ्ते पहले अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बेटी, भतीजे की शादी की तैयारी कर रहे घर की आलमारी बख्शों में रखा कीमती जेवरात नगदी सहित लगभग 25 लाख रुपए चोरों ने पार कर दिया था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हफ्ते भर बीत जाने के बावजूद भी चोरों का सुराग नहीं लगा सकी है । चोरों की जगह काम कर रहे मजदूरों को ही पुलिस चौकी में पकड़ लाई और मजदूरों से डरवा धमका कर पीड़ित को ही चोर बनाने की साजिश रच रही है । आखिर यह कहां का न्याय है कि मजदूरी कर रहे मजदूर को ही पुलिस चौकी पर लाकर जबरदस्ती मारपीट कर या डरवा धमकवाकर मकान मालिक को ही चोर बना दिया जाए।
पहली बार ही ऐसे सुनने को मिला है कि जिस घर में चोरी हुई हो उसे ही चोर बनाया जाए। फिलहाल सूचना थाने पर दी गई तो चौकी इंचार्ज ने मजदूर और मकान मालिक को छोड़ा हैं। हफ्ते भर बीत जाने के बावजूद भी अभी तक पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है ,जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं और आए दिन चोरी की घटनाएं घट रही है। जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देते हुए पीड़ित ने चोरी की घटना का खुलासा करने की यथाशीघ्र मांग की है।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज: हाईकोर्ट ने झूठा हलफनामा दाखिल करने पर प्रेमी युगल पर लगाया जुर्माना
