बहराइच: परिवहन विभाग के 75 चालक और परिचालकों पर लगाया जुर्माना

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

बिना टिकट यात्री के पकड़े जाने, वर्दी में न होने समेत अन्य कमियों पर हुई कार्रवाई

बहराइच, अमृत विचार। परिवहन विभाग की ओर से जिले के 75 चालक और परिचालकों के विरुद्ध अर्थदंड लगाया गया है। साथ ही इन सभी के वेतन से जुर्माने की राशि काटने के निर्देश एआरएम ने दिया है। परिवहन विभाग कर से संचालित रोडवेज बसों में बीते सप्ताह जांच की गई थी। जांच में कहीं चालक वर्दी में नहीं मिले तो, कहीं बिना टिकट के ही समान बस में लादकर गंतव्य तक पहुंचाया गया। इसके अलावा कुछ यात्री बिना टिकट के बस में यात्रा करते मिले।

इसकी जांच परिवहन विभाग के विभिन्न टीमों द्वारा किया गया। विभाग की टीम की रिपोर्ट के आधार पर परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक ने सभी चालक और परिचालकों पर जुर्माना लगाया है। इनमें किसी पर एक हजार तो किसी पर 300 तो किसी पर 100 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। परिवहन विभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेम कुमार ने बताया कि सभी की नोटिस विभाग के सामने चश्मा है उन्होंने बताया कि ऐसे ही निरंतर आवश्यक जांच कराई जाएगी। जिसके खिलाफ कभी मिलेगी, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- बाराबंकी: निर्माणाधीन मकान में मानसिक विक्षिप्त महिला का मिला शव

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर