वाराणसी: बीएचयू की छात्रा ने काटा खुद का गला, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती, हड़कंप
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक शोध छात्रा ने अपना गला काट लिया। घटना की सूचना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने आनन-फानन में छात्रा को BHU के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर एसीपी प्रवीण सिंह और चीफ प्राक्टर मौके पर पहुंचे। छात्रा बोलने की स्थिति में नहीं है। जिससे गला काटने का कारण नहीं पता चल पाया है।
वह BHU कला संकाय के एशियन हिस्ट्री एंड कल्चर के शोध पर काम कर रही है। मौके पर उसकी बहन पहुंच गई है। फिलहाल उसने ऐसा कदम क्यों उठाया इसका पता नही चल पाया हैं। चीफ प्राक्टर शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि आज दोपहर सूचना आई थी। कला संकाय की छात्रा के गले में चोट पहुंची है। उसे ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया गया है। जहां इसका उपचार हुआ है।
छात्रा थोड़ा सदमे में लग रही है, मैं और एसीपी प्रवीण सिंह गए थे। डॉक्टरों से जानकारी ली, उन्होंने कहा कि अभी कोई खतरा नहीं है। छात्रा की निगरानी के लिए वहां पर गॉर्ड तैनात हैं। मामला यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस के संज्ञान में है। दोनों पक्ष मामले की जांच करेंगे। एसीपी प्रवीण सिंह ने बताया कि बीएचयू कला संकाय की छात्रा है।
मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला डिप्रेशन का नजर आ रहा है। अभी छात्रा होश में नहीं है, होश में आने के बाद बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: लखनऊ; तीन आईएएस व एक पीसीएस अधिकारी का तबादला
