हल्द्वानी: केंद्र ने रोकी 14 हजार बेरोजगारों की पेंशन
हल्द्वानी, अमृत विचार। पहले छात्रवृत्ति और अब बेरोजगारी पेंशन पर विभागीय अधिकारियों की हीलाहवाली से संकट खड़ा हो गया है। इससे जनपद नैनीताल के करीब 14 हजार बेरोजगार प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे में समाज कल्याण विभाग ने सात दिन के अंदर सभी विकासखंड अधिकारियों को लाभार्थियों की जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिये हैं।
जनपद के शहरी क्षेत्रों में लगभग 230 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 13821 लोगों को केंद्र सरकार से बेरोजगारी भत्ते के रूप में हर माह 1500 रुपये पेंशन मिलती है। लेकिन अधिकारियों की लचर कार्यप्रणाली से लाभार्थियों की पेंशन पर रोक लग सकती है। जानकारी के मुताबिक किसी भी लाभार्थी के मोबाइल नंबर, आधार और बैंक खाते की जानकारी अपडेट नहीं है।
ऐसे में केंद्र सरकार ने दिसंबर 2023 तक जानकारी अपडेट न होने पर पेंशन की राशि रोकने की बात कही है। केंद्र के भेजे इस पत्र से समाज कल्याण विभाग में हड़कंप मचा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के लाभार्थियों की समस्त जानकारी सात दिनों के अंदर अपडेट कराने के निर्देश दिये गये हैं।
छात्रवृत्ति पाने वालों के खाते जल्द कराएं अपडेट: सीडीओ
हल्द्वानी। छात्रवृत्ति से वंचित छात्र-छात्राओं के मामले में जिला प्रशासन गंभीर हो गया है। सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी ने समाज कल्याण और शिक्षा विभाग को तालमेल से कार्य करते हुए जल्द से जल्द छात्रों के बैंक खातों को अपडेट कराने के निर्देश दिये हैं। बता दें कि जनपद नैनीताल के विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत 1025 छात्र-छात्राओं को शासन से छात्रवृत्ति दी जाती है।
इनमें कक्षा 9-10 में 480, कक्षा 11-12 में 345 व कक्षा 12 से ऊपर 200 छात्र-छात्राएं हैं। लेकिन किसी के भी बैंक खाते आधार से लिंक न होने से छात्रवृत्ति कई महीनों से बैंकों में जमा है। इस मामले में बीती 19 अक्टूबर को सीडीओ की अध्यक्षता में समाज कल्याण व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की वर्चुअल बैठक हुई।
जिसमें सीडीओ ने समाज कल्याण विभाग को पात्र छात्र-छात्राओं की सूची शिक्षा विभाग को देने के निर्देश दिये। साथ ही जिन छात्रों के बैंक खातों की केवाईसी नहीं हुई है, उन्हें जल्द से जल्द अपडेट करने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए। मामले की एक सप्ताह बाद पुन: समीक्षा की जायेगी।
