हल्द्वानी: न्याय के आड़े आई महिला अधिकारी, नकार दी पीड़िता की पीड़ा
हल्द्वानी, अमृत विचार। नैब के संचालक और संस्था के महासचिव पद पर आसीन श्याम धानक की काली करतूत का घड़ा कई महीने पहले भर गया होता, अगर उस महिला अधिकारी ने दृष्टिबाधित पीड़िता की पीड़ा को सुन लिया होता। रुटीन निरीक्षण के दौरान इस पीड़िता ने महिला अधिकारी से दुष्कर्म की शिकायत की थी, लेकिन धानक के दबाव में महिला अधिकारी ने पीड़िता की शिकायत को कचरे के डिब्बे में डाल दिया।
बता दें कि गौलापार स्थित नैब के संचालक श्याम सिंह धानक पर वहीं रहकर पढ़ने वाली दृष्टिबाधित छात्रा ने दुष्कर्म के आरोप लगाए थे। पीड़िता की तहरीर में दो और छात्राओं के नाम थे और इसके साथ भी दुष्कर्म का आरोप था। अब इस मामले से एक और पीड़िता का नाम जुड़ चुका है।
काठगोदाम थाने ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जब मामले की जांच शुरू की तो पीड़िताओं में से एक ने ही बड़ा खुलासा किया। सूत्रों की मानें तो पीड़िता ने बताया कि नैब में रहने के दौरान एक महिला अधिकारी निरीक्षण करने आई थीं। तब उनसे धानक द्वारा किए जा रहे कुकृत्य की मौखिक शिकायत की थी।
महिला अधिकारी ने पीड़िता की शिकायत सुनी और उसे भरोसा भी दिया कि वह कार्रवाई करेंगी, लेकिन कार्रवाई हुई। सूत्रों का तो यहां तक भी कहना है कि इस महिला अधिकारी ने श्याम सिंह धानक के कहने पर ही तब मामले को दबा दिया था।
हालांकि पीड़िता को दोबारा मौका मिला। जहां वह पढ़ने जाती थी, वहां बातों-बातों में वह अपनी पीड़ा शिक्षिका को बता बैठी। शिक्षिका ने प्रधानाचार्य को बताया और प्रधानाचार्य के बुलावे पर पुलिस पहुंच गई। स्कूल में ही तहरीर लिखाई गई। आनन-फानन में मुकदमा दर्ज हुआ और धानक को गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच अधिकारी बदलने के लिए एसएसपी को लिखा पत्र
हल्द्वानी : काठगोदाम थाने की महिला दरोगा को इस मामले की जांच सौंपी गई है, लेकिन अब जांच अधिकारी 15 दिन की छुट्टी पर चली गईं हैं। काठगोदाम पुलिस के मुताबिक महिला दरोगा के घर में मांगलिक कार्यक्रम है, जिसके चलने उन्होंने अवकाश लिया है। चूंकि अब थाने में दूसरी महिला दरोगा नहीं है। ऐसे में एसएसपी को पत्र लिखकर जांच अधिकारी बदलने की सिफारिश की गई है।
29 अक्टूबर को चुना जाएगा कार्यवाहक महासचिव
हल्द्वानी : नैब का संचालन कर रही मौजूदा संस्था ने न तो श्याम सिंह धानक को महासचिव के पद से हटाने का फैसला लिया है और न ही नया महासचिव नियुक्त करने की कोई तैयारी है। संस्था की अध्यक्ष सविता लाहोटी ने बताया कि 29 अक्टूबर को नैब में पुन: एक बैठक बुलाई गई। इस बैठक में संस्था के पदाधिकारियों की सहमति से कार्यवाहक महासचिव पद के लिए किसी न किसी को नामित कर दिया जाएगा।
