मुरादाबाद : नगर आयुक्त ने लगाया आर्थिक दंड तो टूटी कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों की नींद
महानगर में टूटी सड़कों की मरम्मत में आई तेजी, नगर निगम की टीम ने सिविल डिफेंस चौराहा सहित अटल पथ व अन्य जगहों पर गड्ढों को पैचअप किया
सिविल डिफेंस चौराहे पर सड़क की मरम्मत करती नगर निगम की टीम
मुरादाबाद,अमृत विचार। दशहरा, दिवाली को देखते हुए महानगर की सड़कों के गड्ढे भरने में तेजी आई। नगर आयुक्त संजय चौहान के द्वारा निरीक्षण में सड़कों के गड्ढे न भरे जाने पर नाराजगी जताकर कारवाई की चेतावनी पर शनिवार को सड़कों की मरम्मत की गई।
नगर निगम के निर्माण अनुभाग के अवर अभियंता आदि के नेतृत्व में टीम ने अटल पथ, सिविल डिफेंस चौराहा सहित अन्य जगहों पर टूटी सड़कों का पैचअप कराया। नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत के अलावा मंदिरों के आसपास सफाई, चूना छिड़काव करने, एंटीलार्वा का छिड़काव कराकर कूड़े का उठान और पथ प्रकाश व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया है। वह स्वयं निरीक्षण कर इसकी प्रगति देख रहे हैं। बुध बाजार में कार्यों में लापरवाही पर कार्यदायी संस्था पर आर्थिक दंड भी लगाया है। जो भी लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ कारवाई होगी।
इसी क्रम में बुध बाजार सहित अन्य क्षेत्र में रेट्रोफिटिंग आफ ओल्ड मार्केट एरिया परियोजना के कार्यों में लापरवाही पर नगर आयुक्त व सीईओ ने आर्थिक दंड लगाया था। जिसके बाद कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों की नींद टूटी। विशेषज्ञ टीम के निरीक्षण में यूपीआरएनएनएल के वेंडरों ने अपने परियोजना कार्य स्थल पर कमियों को दूर करने में तेजी दिखाई। एसीईओ अतुल कुमार ने बताया कि टीम के निरीक्षण में बैरिकेडिंग, सुरक्षा संबंधी चेतावनी बोर्ड लगा दिया गया है। कार्यदायी संस्था का बोर्ड लगा मिला। खोदाई कर छोड़े गए गड्ढों को कार्यदायी संस्था ने भरना शुरू कर दिया है। इसकी लगातार मानीटरिंग की जा रही है। नागरिकों की सुविधा के लिए काम जल्द पूरा कराने में लापरवाही न बरतने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 11 दिन में 1,492 किलोमीटर सड़क को गढ्ढामुक्त करने की चुनौती
