प्रयागराज: जिले की 72 दलित बस्तियों के बच्चे राज्यपाल से करेंगे मुलाकात, राजभवन में होगा डिनर

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर विशाल संकल्प संस्था की ओर से शुक्रवार कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में100 से अधिक कन्याओं का पूजन किया गया इसके अलावा मुख्य अतिथि रहे  कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कन्याओं को उपहार दिया इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रयागराज के 72 दलित बस्तियों के बच्चों को राज्यपाल से मुलाकात करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। बच्चे राज्यपाल से मुलाकात करने के साथ उनके साथ राजभवन में डिनर भी करेंगे।

शारदीय नवरात्र की धूम पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मंदिरो के साथ  घरों मे भी कन्याओं का पूजन किया जा रहा है। ऐसे मे शुक्रवार विशाल संकल्प संस्था की ओर से कन्या पूजन का कार्यक्रम वोट क्लब के समीप पार्क में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में कन्याओं का पूजन कर उन्हे प्रसाद ग्रहण कराया गया। इसके बाद मंत्री नंदी ने उन्हे कपड़े और किताबें वितरण किया। 

इस दौरान उन्होंने खा कि इस संस्था के बच्चों को हर वर्ष दीवावली पर खरीददारी कराते है जो इस बार भी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शहर के इस विधान सभा में आने वाले 72 दलित बस्तियों के बच्चों को मुलाक़ात के लिए आमंत्रित किया है। साथ ही इस बच्चों के साथ राजभवन में डिनर भी करेंगी। इतना ही नही प्रयागराज से 15 बस से बच्चों को लखनऊ ले जाकर उन्हें घुमाया भी जाएगा। मंत्री नंदी ने संस्था के अध्यक्ष और कार्यकर्ताओ को    कार्यकम के लिए धन्यवाद दिया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: रकम व उत्तराधिकार के लिए दोनों शिष्यों ने की थी साधू की हत्या

संबंधित समाचार