उन्नाव में युवती व दिव्यांग सहित तीन की सड़क हादसों में मौत, दो घायल, कोहराम

उन्नाव में युवती व दिव्यांग सहित तीन की सड़क हादसों में मौत, दो घायल, कोहराम

उन्नाव। उन्नाव में अलग-अलग सड़क हादसों में युवती, दिव्यांग व ट्रक चालक की मौत हो गई। संबंधित थानों की पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। इनमें दही थानांतर्गत तिराहे के पास तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें पीछे बैठी युवती ट्रक के टायर के नीचे आ गई। साथ ही बाइक चला रहे चचेरे भाई को भी चोट आई है।

पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा जहां डाक्टर ने युवती को मृत बता दिया। वहीं हसनगंज क्षेत्र निवासी अधेड़ दिव्यांग बाइक की टक्कर से घायल हो गया। सुबह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं गुरुवार देररात बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में कंटेनर व मिनी ट्रक में टक्कर हो गई। जिसमें मिनी ट्रक चालक की मौत हो गई।
केस-1 
अचलगंज थानांतर्गत पड़री खुर्द निवासी राखी मिश्रा (32) पुत्री सुशील कई दिनों से बुखार से पीड़ित थी। शुक्रवार दोपहर वह अपने चचेरे भाई संजय पुत्र स्व. आलोपी के साथ बाइक से उन्नाव के एक चिकित्सक से दवा लेने आ रही थी। दही थानांतर्गत लखनऊ-कानपुर हाईवे पर पुरवा मोड़ के पास पीछे से आए अनियंत्रित मिनी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। पीछे बैठी राखी उछलकर ट्रक के टायर के नीचे आ गई। जबकि भाई भी बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गया।

घायल भाई-बहन को जिला अस्पताल लाया गया। जहां युवती को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं संजय को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। अस्पताल के मेमो पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बेटी की मौत पर पिता सुशील व मां सरोजनी बिलख उठी। वहीं भाई बालजी व आलोक भी बेहाल रहे। हादसे के बाद बाद चालक वाहन छोड़ कर भाग निकला। 
वहीं हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर जसमढ़ा गांव निवासी प्रेमचंद (55) पुत्र स्व. दयाराम लखनऊ में मूंगफली का ठेला लगाता था। कई साल पहले उसका हादसे में एक पैर कट गया था। गुरुवार देरशाम वह ट्रेन से हरौनी रेलवे स्टेशन पर उतरकर पैदल गांव जा रहा था। तभी उसे पीछे से बाइक ने टक्कर मार दी थी।

साथ में रहे लोगों ने परिजनों को सूचना दी थी। इसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार भोरपहर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। भाई मुन्नूलाल ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद उसका पैर कट गया था। जिसके बाद उसकी पत्नी मायके चली गई थी।

वहीं बांगरमऊ कोतवाली अंतर्गत उन्नाव रोड स्थित आलमपुर रेतवा गांव के पास गुरुवार देररात कंटेनर व मिनी ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में शमशाद (40) पुत्र अलीजान निवासी मलिक खेड़ा थाना अमरोहा देहात जिला अमरोहा व कंटेनर का खलासी सूरज पुत्र राम प्रकाश निवासी पुवायां जिला शाहजहांपुर गम्भीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया था। इलाज के दौरान चालक शमशाद की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: बुलेट खरीदने के लिए चुरा ली नाना की बोलेरो, दोनों आरोपी गिरफ्तार