बहराइच: कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों रुपयों का हुआ नुकसान
बहराइच, अमृत विचार। जिले के उर्रा बाजार में कपड़े की दुकान में शुक्रवार रात को शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते पूरा दुकान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा बाजार निवासी रवि कपड़े की दुकान का संचालन करते हैं। उनकी कपड़े की दुकान आर्यावर्त बैंक के सामने हरी प्रसाद पोरवाल के मकान में किराए पर संचालित होता है।
शुक्रवार को वह शाम सात बजे दुकान बंद कर घर चले गए। कुछ देर में बिजली आपूर्ति शुरू हो गई। बिजली आपूर्ति के कुछ देर बाद कपड़े की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आसपास के लोगों ने दुकानदार को सूचना दी। साथ ही मौके पर मौजूद मनीष प्रजापति, तरुण शर्मा, रमेश महाराज, अमन रस्तोगी, नीरज पोरवाल समेत अन्य ने बालू डालकर आग पर काबू पाया।
दुकानदार ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। ढाई से तीन लाख का नुकसान हुआ है। सभी कपड़े पूरी तरह जलकर राख हो गया है। आग लगने की सूचना हल्का लेखपाल और पुलिस को भी दी गई है।
यह भी पढ़ें: सीतापुर: कर्ज से परेशान युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, प्रेम संबंध भी बना वजह