महाराजगंज लूटकांड मामले में पुलिस को मिली सफलता, चार बदमाशों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, एक फरार

महाराजगंज लूटकांड मामले में पुलिस को मिली सफलता, चार बदमाशों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, एक फरार

महाराजगंज। जिले के लेहड़ा मंदिर के पास जंगल में पिछले दिनों 10 अक्टूबर को युवक से गोली मारकर लूटकांड के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। हनुमानगढ़िया सोनाबंदी मार्ग पर पुलिस से हउई मुठभेड़ में आरोपी लुटेरों की गोली से एक सिपाही नीरज घायल हो गया है। उसे गोली लगी है। वहीं पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें दोनों लुटेरों को भी गोली लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ में कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

इनमें एक बदमाश भागने में सफल हो गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो असलहे के साथ पचपन लाख अस्सी हजार रुपए नकद और 275 ग्रामसोना और 1150 ग्राम चांदी प्राप्त किया है। बता दें कि ब्रजमन के लेहड़ा मंदिर के पास बदमाशों ने गोरखपुर के राजेंद्र नगर निवासी अभिमन्यु यादव को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित ने बाद में लूटकांड की घटना का केस भी दर्ज कराया था। पुलिस इस मामले में बदमाशों की तलाश में जुट गई थीं। 

इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि बृजमनगंज थाना क्षेत्र के पास बदमाश गुजरने वाले हैं जिसपर उसने जाल बिछाकर चारों बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश भागने में सफल हो गया। घायल बदमाशों की पहचान पिपराइच के हैदरगंज निवासी विकास चैौहान, नौतनवा निवासी प्रवीण चौहान व पनियरा निवासी विद्यासागर और गोरखपुर के रामप्रवेश के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी से पूचताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया  कि भागने में सफल बदमाश की तलाश की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: जौनपुर: 27 अक्टूबर को होगा मतदाता पंजीकरण का शुभारंभ

ताजा समाचार

हमीरपुर में डंपर और ट्रक की भीषण भिड़ंत में लगी आग: चालक और खलासी की जलकर मौत, फायर बिग्रेड ने पाया काबू
असमान उछाल में बल्लेबाजी करना मुश्किल हो सकता है : मार्नस लाबुशेन
हरदोई: सपा प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा की टिप्पणी से ब्राह्मण समाज में आक्रोश, शहर कोतवाली से की कार्रवाई की मांग
Kanpur में कचहरी के आसपास जल्द होगा जाम का निदान, इतने मंजिल की बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग, मई तक तैयार होने की उम्मीद
प्रयागराज पुलिस ने फर्जी दरोगा को किया गिरफ्तार, ठेले वालों से करता था वसूली
जर्मन सांसद के मतपत्र से चुनाव की विशेषता बताने पर अखिलेश बोले- ईवीएम पर भरोसा नहीं होता