इस राज्य के सीएम ने सरकारी कर्मचारियों के लिए की डीए में चार प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में चार प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की।

राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए और पेंशनभोगियों के लिए डीआर में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ यह 42 से बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगा। ये बढ़ा हुए डीए और डीआर एक जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इससे राज्य सरकार के 4.5 लाख कर्मचारियों और 3.5 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

ये भी पढे़ं- अरब सागर में बन रहे चक्रवाती तूफान के हालात, गुजरात तट से टकराने की आशंका, IMD ने बताया

 

संबंधित समाचार