अयोध्या : कनक और सरयू में हर्षोल्लास की विजय दशमी, बच्चों की वेशभूषा ने मोहा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित कनक किड्स इंटरनेशनल स्कूल और बाईपास के सरयू इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को विजयदशमी पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दोनों स्कूलों के बच्चों ने आकर्षक वेशभूषा धारण कर सबका मन मोह लिया। 
 
कनक की निर्देशिका डॉ मधु त्रिपाठी, सरयू के चेयरमैन डॉ संजय तिवारी के साथ कनक की हेड मिस्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी और इंचार्ज प्रीति सिंह व सरयू की सलाहकार हेड मिस्ट्रेस सोनल शुक्ला ने मां नवदुर्गा के समक्ष  दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। जिसमें अध्यापक उपस्थित रहे। कनक किड्स में कक्षा एक के बच्चों ने दुर्गा के समस्त रूप की झांकी प्रस्तुत की, तो वहीँ दूसरी तरफ ममता शर्मा के निर्देशन में सरयू में कक्षा सात के बच्चों ने रामायण का भावपूर्ण प्रस्तुतीकरण किया। कनक की निर्देशिका डॉ मधु त्रिपाठी ने बताया कि इस दिन देवताओं के अनुरोध पर दुर्गा देवी ने महिषासुर का वध किया था।

ये भी पढ़ें -मां भद्रकाली धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, प्रशासन सतर्क

संबंधित समाचार