बस्ती: गबन करने वाली पूर्व ग्राम प्रधान को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
बस्ती, अमृत विचार। जिले में गुरुवार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) लखनऊ एवं वाल्टरगंज थाने की पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये की इनामी पूर्व ग्राम प्रधान को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि वाल्टरगंज थाने मे विकास खण्ड सल्टौवा गोपालपुर के सहायक विकास अधिकारी शिव कुमार लाल ने ग्राम पंचायत पोखरभिटवा में 05 लाख 50 हजार 98 रूपये के कार्य में अनियमितता बरत कर पूर्व ग्राम प्रधान विजय लक्ष्मी चौधरी के विरुद्ध गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पुलिस द्वारा ग्राम प्रधान को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किया जा रहा था लेकिन गिरफ्तारी न हो पाने के कारण 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था, जिसमें गुरुवार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) लखनऊ एवं वाल्टरगंज थाने की पुलिस ने विजय लक्ष्मी चौधरी (47) को उनके भाई के घर मुंडेरवा बाजार से गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : LU में छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों ने CM Yogi को खून से लिखा पत्र, चौथे दिन भी धरना जारी
