काबिले तारीफ: वाराणसी में 13 वर्षीय छात्र ने यूट्यूब पर देखकर बनाई मां की भव्य प्रतिमा

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

वाराणसी। इस समय सोशल मीडिया का समय चल रहा है बच्चे भी सोशल मीडिया देखकर सिर्फ गलत कार्य ही नहीं, अच्छे कार्य भी करते हैं। कुछ ऐसे ही बानगी छित्तुपुर क्षेत्र में देखने को मिली। बता दें कि मूर्तिकार गुथी हुई मिट्टी से प्रतिमा को आकार देते हैं। इसमें कुछ ऐसे भी हैं जिनकी कलाकारी लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है।

बता दें की प्रतिभा गरीबी की मोहताज नहीं होती। पिताजी छोटी सी गोलगप्पे की दुकान चलाते हैं परंतु उनका बालक कुछ अलग कर रहा है जिसको देखकर लोग उसके पास खींचे चले आते हैं।

ऐसी ही प्रतिभा लंका क्षेत्र के छित्तुपुर गेट के समीप मूर्ति बनाने वाले 12 वर्षीय श्रेयांश में हैं। बिना फरमा (फ्रेम, सांचा) के ऐसी मूर्ति बनाता है कि लोग देखते ही रह जाएं। मंझे हुए मूर्तिकार भी नहीं पहचान पाते कि ये प्रतिमा बिना फ्रेम के बनाई गई है। 

vlcsnap-2023-10-19-15h36m17s596

बालक के अंदर मां दुर्गा की प्रतिमा बनाने का गजब का जज्बा है। श्रेयांश विश्वकर्मा व उसका भाई किशन विश्वकर्मा साल भर जो जेब खर्च मिलता है, उसे इकट्ठा कर प्रतिमा बनाते हैं। बच्चा मूर्ति इतनी भव्य बनाता है कि लोगों की निगाहें टिक जाती हैं। बिना फरमा का प्रयोग किए यह बालक जो मूर्ति बनाता है तो लगता ही नहीं है कि इसमें फरमा का प्रयोग नहीं किया होगा। 

यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War : मायावती ने युद्ध को बताया मानवता के लिए विनाशकारी, लिखा ये संदेश

संबंधित समाचार