सुलतानपुर: एमपी-एमएलए कोर्ट से आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ जारी हुआ वारंट
सुलतानपुर। कोरोना काल में बिना अनुमति चुनावी सभा करने के मामले में बंधुआकला के एसओ प्रवीण कुमार यादव ने मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में हाजिर नहीं होने पर कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह पर वारंट जारी किया है।
आरोप है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान 13 अप्रैल 2021 को हसनपुर में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह सार्वजनिक स्थान पर सभा कर रहे थे। वे बिना अनुमति जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सलमा बेगम पत्नी मकसूद अंसारी के पक्ष में सभा कर रहे थे। कार्यक्रम आयोजक मकसूद अंसारी सभा के लिये कोई अनुमति पत्र नहीं दिखा सके।
एसओ प्रवीण कुमार यादव ने संजय सिंह समेत अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। संजय सिंह, मक़सूद अंसारी समेत 13 आरोपियों के विरुद्ध आरोपपत्र अन्तर्गत धारा 188, 269,171 (ज) व धारा 3 महामारी अधिनियम में विवेचक ने न्यायालय में भेजा था।
यह भी पढ़ें: गोंडा: दो दिन पहले लापता हुई मासूम का मिला शव, मचा कोहराम
