प्रयागराज: नैनी सेंट्रल जेल पहुंचे अधिकारियों ने खंगाला बैरक, अतीक के बेटे अली से की पूछताछ
नैनी, प्रयागराज। नैनी सेंट्रल जेल में मंगलवार की दोपहर जिले के आला अफसर जेल का निरीक्षण करने पहुंचे। जेल में अधिकारियों ने कई बैरकों को खंगला। इस दौरान जेल की हाई सिक्योरिटी में बंद माफिया रहे अतीक के बेटे अली की भी गहनता से पूछताछ की। बैरकों की सघन तलाशी भी ली गई।
बंदियों के बिस्तर और झोले पलटवा कर देखा गया। इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। महिला बैरक में बंदियों से बातचीत की। सेंट्रल जेल के बाद अधिकारियों ने निर्माणाधीन जिला जेल को देखा और जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी नवनीत चहल, जिला जज संतोष राय और डीसीपी यमुनानगर अभिनव त्यागी, सीजेएम दिनेश चंद्र मंगलवार की दोपहर अचानक जेल पहुंचे।
उनके पहुंचने से जेल कर्मियों में हड़कंप मच गया। जेल सूत्रों के मुताबिक जेल की सुरक्षा व्यवस्था को परखते हुए हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद अली अहमद से पूछताछ की। अली से यह भी पूछा कि उससे कब और कौन मिलने के लिए आता है। अधिकारियों ने जेल के अस्पताल, पाकशाला में जाकर व्यवस्थाओ को देखा। उन्होने बंदियों और डॉक्टरों से रोगों के बारे में जानकारी ली। पाकशाला में खाने की व्यवस्था को देखा और बेहतर भोजन देने की बात कही।
इसके बाद बैरकों में जाकर बंदियों के विस्तर और झोले पलटवा कर देखा और तलाशी ली गई। अधिकारियो ने महिला बैरक में भी जाकर भी पूछताछ की। सेंट्रल जेल के बाद अधिकारी निर्माणाधीन जिला जेल को भी देखने पहुंचे। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को बचे हुए काम जल्द पूरा करने के लिए कहा गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर का कहना है कि तलाशी के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली हैं। बाकी सभी अधिकारी संतुष्ट रहे।
यह भी पढें: अतीक की मौत के बाद भी गुर्गों का राज कायम, प्लाट खाली करने को मांगे 22 लाख
