मुरादाबाद: जर्जर सड़कों और बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी पर किसानों ने नाराजगी जताई

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अधिकारियों पर गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगाया

मुरादाबाद, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें किसानों ने मूंढापांडे सहित अन्य क्षेत्रों में जर्जर सड़कों और बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से परेशानी पर नाराजगी जताई। वहीं क्षेत्र की समस्या उठाने को लेकर किसान आपस में भी भिड़ गए। 

किसानों ने खराब सड़कों की स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सीडीओ स्वयं या अपने अधिकारियों को मोटरसाइकिल से सड़कों पर चलकर देख लें, हकीकत खुद समझ में आ जाएगी। किसानों ने अधिकारियों पर गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगाया।  किसान नरेश ने कहा कि टावर कनेक्शन के लिए छह साल से एस्टीमेट के नाम पर लटकाया जा रहा है। बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि अरविंद कुमार की लाइन बनने के बाद नरेश का एस्टीमेट बनेगा।

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बिजली विभाग की ओर से आरडीएसएस योजना में कराए जा रहे कार्यों में लापरवाही पर सवाल खड़ा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने विभागों के अधिकारियों से कहा कि किसानों की समस्या प्राथमिकता पर निस्तारित कराने में गंभीरता बरतें। किसान दिवस में जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजेश्वर प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : गुलाबबाड़ी में गंदगी से संक्रामक बीमारियों का खतरा

संबंधित समाचार