प्रयागराज: कचहरी के अंदर तमंचा लेकर पहुंचा युवक, वकीलों के मर्डर की थी प्लानिंग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। जिला कचहरी के अंदर मंगलवार की दोपहर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक युवक तमंचा लेकर कचहरी परिसर में दाखिल हो गया। बताया जा रहा है कि युवक वकील रणविजय सिंह और मोहम्मद आसिफ को जान से मारने की नीयत से हाथ में तमंचा लेकर पहुंचा था। उसने जैसे ही अधिवक्ता पर तमंचा ताना मौजूद लोगों ने उसका हांथ पकड़कर तमंचा छीन लिया और उसे पकड़ लिया। वकीलों ने पहले तो उसे जमकर पीटा और उसके बाद सीजेएम के पास ले गये। जहां वकीलों ने हंगामा शुरु कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गयी। जहां युवक से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सीनियर एडवोकेट रणविजय सिंह और मो. आसिफ अपने चेंबर में कुछ अधिवक्ता साथियों के साथ बैठे हुए थे। जब शाम को चेम्बर से निकल कर वकील जाने लगे तभी खाली चेंबर देख तीन लोग अचानक से पहुंच गये। उसमे से एक युवक ने तमंचा निकालकर रणविजय सिंह पर जैसे ही ताना वैसे ही हड़कंप मच गया। उधर मौके पर रहे कुछ वकीलों ने शोर मचाया तभी रणविजय ने तमंचे को छीन लिया। उस दौरान एक को पकड़ लिया गया।

अधिवक्ताओं ने युवक को पकडकर पीटा और सीजेएम के कमरे में ले गये। जहां पर वकीलों ने सुरक्षा की दुहाई देते हुए बवाल शुरु कर दिया। उधर सूचना पर पहुंची कर्नलगंज पुलिस ने युवक को वकीलों के चंगुल के निकला और अपने साथ कोतवाली ले गयी। युवक के कब्जे से  315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद किया गया है। जबकि इस दौरान दो युवक भागने में सफल रहे। युवक को कर्नलगंज पुलिस पकड़कर पूछताछ कर रही है।

पहले भी हो चुकी है वारदात
कचहरी परिसर में यह कोई पहली घटना नहीं है इसके पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है, लेकिन न्यायालय में वकीलो की सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं है। वकीलों का कहना है कि न्यायालय में इस तरह कि घटना के कोई अधिवक्ता सुरक्षित नहीं है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : केजीएमयू में चार माह से नहीं मिल पा रही कर्मचारियों को दवायें, धरने की चेतावनी

 

संबंधित समाचार