गौतमबुद्ध नगर : NTPC के सेवानिवृत्त अपर महाप्रबंधक से 31 लाख रुपये ठगे 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। जिले के नोएडा में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) के सेवानिवृत्त अपर महाप्रबंधन से ऑनलाइन काम दिलाने के नाम पर जालसाजों ने 31 लाख रुपये से अधिक ठग लिये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सेक्टर-62 के आकांक्षा अपार्टमेंट निवासी सत्यदेव सिंह की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। 

साइबर अपराध थाना प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने प्राथमिकी की हवाले से बताया कि सत्यदेव सिंह को अनजान नंबर से संदेश आया, जिसमें घर बैठे ऑनलाइन काम करके अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। उन्होंने बताया कि जालसाजों ने शुरुआत में काम के बदले मुनाफा की रकम शिकायतकर्ता के खाते में डाली, जिसके बाद उन्हें और मुनाफे के लिए निवेश का झांसा दिया। पुलिस ने बताया कि लालच में आकर सिंह ने 26 बैंक खातों में 31,02 257 भेज दिये। जब ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। यादव ने बताया कि जिन खातों में रकम भेजी गई,उनकी जांच की जा रही है। 

वहीं एक अन्य मामले में, नोएडा के सेक्टर-105 निवासी शशांक गौड़ से भी ऑनलाइन काम मुहैया कराने का झांसा देकर 13 लाख रुपये से अधिक ठग लिये। साइबर अपराध थाना प्रभारी रीता यादव के अनुसार, शशांक ने शिकायत में आरोप लगाया कि बीते दिनों उनके मोबाइल फोन पर एक संदेश आया और यू-टयूब चैनल को लाइक करने के काम के बदले मुनाफे का लालच दिया। उन्होंने बताया कि शशांक को कई बार मुनाफे का भुगतान किया गया और इसके बाद निवेश का झांसा देकर उनसे 13,2800 रुपये कई खातों डलवा लिये। यादव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें -सोनेलाल पटेल पुण्यतिथि : CM योगी ने अर्पित की श्रद्धांजलि, लिखा भावुक संदेश

संबंधित समाचार