प्रतापगढ़: जयमाल के समय फौजी ने की हर्ष फायरिंग, दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल, हड़कंप
कुण्डा, प्रतापगढ़। मंदिर में जयमाल के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में अधेड़ समेत दो लोग घायल हो गए। गम्भीर हालत में अधेड़ को इलाज के लिए परिजन प्रयागराज ले गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। लीलापुर थाना क्षेत्र के गडरी गांव निवासी शिव बहादुर मुसहर के बेटे अभिषेक की शादी संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के बरिस्ता गांव की चांदनी से थी।
जयमाल कार्यक्रम सोमवार को कुंडा कोतवाली के मनगढ़ चौकी अंतर्गत मंदिर पर हो रहा था। रात करीब नौ बजे वर पक्ष की तरफ से शामिल हुए संग्रामगढ विक्रमपुर गांव का एक फौजी लाइसेंस धारी असलहे से हर्ष फायरिंग करने लगा। चपेट में आने से श्याम बहादुर (58) पुत्र सीताराम व मंगल (16) पुत्र रमेश निवासीगण लीलापुर घायल हो गए।
बारात में शामिल लोग श्याम बहादुर को आनन -फानन में लेकर एसआरएन प्रयागराज चले गए जबकि मंगल का इलाज स्थानीय चिकित्सक कर रहे हैं। हर्ष फायरिंग की सूचना पर कुण्डा कोतवाल कमलेश पाल ,मनगढ़ चौकी इंचार्ज रवि शंकर तिवारी मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। हर्ष फायरिंग के बारात में शामिल लोग अपने घर के लिए निकल लिए। कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: गोंडा: तेज आंधी में महिला पर गिरा बिजली का पोल, मौत, कोहराम
