झारखंड के मुख्यमंत्री ने की शिक्षा ऐप शुरुआत, 800 से ज्यादा शिक्षकों को सौंपे नियुक्ति पत्र
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को जे-गुरुजी (झारखंड के गुरुजी) एप्लिकेशन की शुरुआत की और रांची के मोराबादी में डॉ. राम दयाल मंडल फुटबॉल स्टेडियम में एक समारोह के दौरान माध्यमिक विद्यालय के 800 से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
यह भी पढ़ें- डेल्टा कॉर्प को मिला 6,384 करोड़ रुपये GST चुकाने का नोटिस, शेयर 8.8% टूटा
एक अधिकारी ने बताया कि कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) प्रेरित यह एप्लिकेशन डिजिटल किताबों, सीखने के वीडियो, ऑडियो पुस्तक, नोट्स, सारांश, प्रश्न बैंक, ब्रिज कोर्स और मॉडल प्रश्न पत्र जैसी सुविधाओं के साथ एक विविध प्रकार का सीखने का मंच है।
उन्होंने कहा, ‘‘आज के इस प्रतिस्पर्धी युग में शिक्षा बाजार की मांग के मुताबिक दी जानी चाहिए। इस संबंध में गुरुजी ऐप मदद करेगा। इसे छात्रों के लिए अधिक रुचिकर कैसे बनाया जाए हम इसपर भी चर्चा कर रहे हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि राज्य स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की शाखा झारखंड शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीईआरटी)द्वारा तैयार किया गया यह ऐप छात्रों को कहीं भी पाठ्यक्रम के विषयों को पढ़ने में मदद करेगा और उन्हें निजी ट्यूशन के भारी-भरकम शुल्क से निजात दिलाएगा।
मुख्यमंत्री ने माध्यमिक विद्यालयों में हाल ही में नियुक्त 827 नए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी दिए। 24 जिलों के कुल 24 शिक्षकों को मंच पर मुख्यमंत्री के हाथों से नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए। सोरेन ने कहा,‘‘2019 में जब से सरकार सत्ता में आई है तब से उसने कोविड-19 वैश्विक महामारी और सूखे जैसी गंभीर चुनौतियों का सामना किया है। इसके अलावा विपक्षी दल आए दिन राज्य की प्रगति के रास्ते में बाधा उत्पन्न करते रहते हैं। इन सबके बावजूद हम लगातार काम कर रहे हैं।’’
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किमी लंबे खंड का 20 अक्टूबर को करेंगे उद्घाटन