नैनीताल: Video - तेज आंधी से झील में पलटी पाल नौका, तैरकर बचाई जान 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। आज दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के साथ बारिश की वजह से नैनी झील में चल रही पाल नौका पलट गई। नौका में सवार लोगों ने तैरकर जान बचाई और इस बीच तत्काल दूसरी याट पहुंची और उन्हें सुरक्षित निकालकर स्टैंड में पहुंचाया। बाद में याट (पाल नौका) भी झील के किनारे लाकर उसे सुधार लिया गया। इधर मौसम के रुख को देखते हुए दुकानदारों ने अपनी दुकानें दोपहर से ही बंद कर दी।

देखें वीडियाे -