बरेली: विश्वकर्मा जयंती पर अमृत विचार की प्रिटिंग यूनिट पर हुआ पूजन
बरेली, अमृत विचार। विश्वकर्मा जयंती पर अमृत विचार की प्रिटिंग यूनिट पर मशीनों का पूजन किया गया। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए रोहिलखंड मेडिकल कालेज परिसर स्थित प्रिटिंग यूनिट पर बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डा. केशव कुमार अग्रवाल, संपादक शंभू दयाल वाजपेयी ने विद्वान आचार्यों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार व विधि विधान …
बरेली, अमृत विचार। विश्वकर्मा जयंती पर अमृत विचार की प्रिटिंग यूनिट पर मशीनों का पूजन किया गया। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए रोहिलखंड मेडिकल कालेज परिसर स्थित प्रिटिंग यूनिट पर बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डा. केशव कुमार अग्रवाल, संपादक शंभू दयाल वाजपेयी ने विद्वान आचार्यों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार व विधि विधान से विश्वकर्मा जयंती पर हवन-पूजन सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर संस्थान के प्रसार प्रबंधक त्रिनाथ शुक्ला, मार्केटिंग हेड हेमंत मिश्रा, प्लांट हेड आशुतोष शर्मा, आईटी इंचार्ज हरिओम गुप्ता, स्टोर इंचार्ज यशपाल सिंह, मेंटिनेंस मैकेनिकल ओमप्रकाश और अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
