VIDEO: अचानक कार्यालय पहुंचा बंदर… अधिकारी बनकर फाइलों के पलटने लगा पन्ने, वीडियो देखकर यूजर्स की छूट गई हंसी
सहारानपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा।
सहारानपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। वायरल वीडियो में एक बंदर किसी कार्यालय के अंदर फाइलों के पन्ने पलटते नजर आ रहा है। केला खिलाने के बाद भी वह फाइल पलटता रहा।
सहारानपुर, अमृत विचार। सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक बंदर किसी कार्यालय के अंदर फाइलों के पन्ने पलटते नजर आ रहा है।
सहारनपुर में एक बंदर दफ्तर में पहुंच गया और फाइलों को पलटने लगा। pic.twitter.com/Ma3IrTxsgX
— Amrit vichr kanpur (@AmritVichar_knp) October 16, 2023
हालांकि इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे केला भी खिलाया, फिर भी वह फाइलें पलटता रहा। अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। उप जिलाधिकारी दीपक कुमार ने बताया, इस दौरान किसी फाइल को नुकसान नहीं हुआ है।
