रामपुर: फुटबाल की मंडलीय टीम स्टेट खेलने के लिए बनारस रवाना
रामपुर, अमृत विचार। फुटबाल की मंडलीय टीम स्टेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए रविवार को शाम 3:45 बजे काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से बनारस के लिए रवाना हो गई। कोच संतोष सिंह ने बताया कि मंडल की टीम में पांच खिलाड़ी रामपुर के शामिल हैं। जबकि बालिका वर्ग में रामपुर की 11 खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर तक बनारत में अंतर्राज्यीय प्रतियोगिता होगी।
रेलवे स्टेशन से रविवार की अपराह्न फुटबाल की मंडलीय टीम में रामपुर के ग्रीनवुड सीनियर सेकेंड्री स्कूल के सैयद मोहम्मद अली जैदी, स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल के स्पर्श, आशुतोष, राजकुमार, जैन इंटर कालेज के केशव रावत, जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के प्रशांत बनारस के लिए रवाना हुए हैं।
इनके अलावा बालिका वर्ग में कल्पना, संध्या भारती, अवनी, अंशी चौधरी, वंदिता भारती, आद्रिका सिंह, वंशिका, काकुल स्मार्ट इंडियन स्कूल के खिलाड़ी शामिल हैं। इस मौके पर स्मार्ट इंडियन स्कूल के प्रबंधक शरद गुप्ता, प्रधानाचार्य मोहम्मद शुऐब, संतोष सिंह और तुषार शर्मा आदि मौजूद रहे।
अंतर्राज्यीय फुटबाल प्रतियोगिता के लिए रविवार को काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से मंडलीय टीम रवाना हुई। बालक वर्ग में रामपुर से पांच खिलाड़ी जबकि, बालिका वर्ग में 11 खिलाड़ी अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगी। रामपुर के लिए गौरव का विषय है कि इतने खिलाड़ी स्टेट खेलने के लिए गए हैं। - अरविंद भास्कर, जिला क्रीड़ा प्रभारी
ये भी पढे़ं- रामपुर में डेंगू का कहर, 24 घंटे में सात लोगों की मौत
