नई पहल : बाल शक्ति स्वरूपा बच्ची ने किया एआरटीओ पुलिस चौकी का उद्घाटन
प्रतापगढ़, अमृत विचार। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस बाल शक्ति स्वरूपा कन्या के हाथों एआरटीओ कार्यालय के पास पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया।
रविवार को पूजन के बाद अंतू थाने में तैनात दीवान की बाल शक्ति स्वरूपा पुत्री वस्तिका ने फीता काटकर एआरटीओ पुलिस चौकी का उद्घाटन किया। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा,सम्मान व स्वावलंबन का सन्देश दिया गया। एसपी ने कहा कि एआरटीओ पुलिस चौकी लोंगों के लिए सुविधा जनक साबित होगी।गड़वारा चौकी को थाना बनाने की प्रक्रिया चल रही है। एएसपी विद्या सागर मिश्र ने कहा यह पुलिस चौकी जनसहयोग से बनी है।
एसपी ने अस्थायी थाना चन्द्रिका धाम का निरीक्षण किया। सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता, चौकी इंचार्ज श्याम सुन्दर लाल श्रीवास्तव, एसओ जितेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज गड़वारा राकेश चौरसिया,नगर पंचायत अध्यक्ष अंतू संजय सोनी,दिनेश सिंह डगैता,अकरम अली,अंजनी सिंह,इरफान अहमद आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -हरदोई BJP कार्यालय पर सम्मानित की गईं वीर नारियां
