रायबरेली: हमास के पक्ष में स्टेटस लगाना युवक को पड़ा भारी, बीजेपी के मीडिया संयोजक ने दर्ज कराया केस
रायबरेली। सरकार के कड़े निर्देशों के बावजूद लालगंज नगर के एक विशेष समुदाय के युवक ने फिलिस्तीन हमास आतंकवादी गुट के समर्थन में स्टेटस लगाया था और भाजपा के खिलाफ बयानबाजी की थी जिसके कारण दूसरे समुदाय की जन भावना आहत हुई थी।

बताते चलें कि वर्तमान में इजराइल व फिलिस्तीन के बीच युद्ध चल रहा है जिसको लेकर भारत ने इसराइल को समर्थन दिया है। साथ ही फिलिस्तीन के द्वारा हमला किए जाने को गलत ठहराया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा मीडिया संयोजक सुशील शुक्ला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर महेश नगर लालगंज निवासी आदिल पुत्र अशफाक के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 और आईटी धारा 66 सी के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है।
आदिल पप्पू प्रिंटिंग प्रेस के मालिक का लड़का है। उसने पूर्व में भी एक समाज के विरोध में काम किया था जिसके कारण उसके खिलाफ कोतवाली लालगंज में मुकदमा लिखा गया था। भाजपा मीडिया संयोजक ने बताया कि आदिल ने फिलीस्तीन व इजरायल युद्ध से संबंधित भड़काऊ वीडियो व्हाट्सएप पर डाला था। साथ ही भाजपा को इस्लाम विरोधी करार देते हुए भड़काऊ टिप्पणी की थी। आदिल की टिप्पणी से समाज का आपसी सामंजस्य खराब हुआ है।
साथ ही आम जनमानस की भावना भी आहत हुई है। प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। समाज में घृणा और हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
