बलिया में बोले रवींद्र कुशवाहा- हमास ने किया इजरायल पर आतंकी हमला, भारत आतंकवाद के खिलाफ

बलिया में बोले रवींद्र कुशवाहा- हमास ने किया इजरायल पर आतंकी हमला, भारत आतंकवाद के खिलाफ

बलिया। भाजपा के सांसद रवींद्र कुशवाहा ने कहा है कि भारत ने इजरायल का समर्थन किया क्योंकि हमास ने इजरायल पर आतंकवादी हमला पहले किया था और भारत आतंकवाद के पूरी तरह से खिलाफ है। दुनिया के किसी भी कोने में आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा है।

जिले के बेल्थरा रोड में शनिवार देर शाम संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा से सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा ने इजरायल का समर्थन करते हुए कहा कि देश और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति है कि विश्व भर में कहीं भी किसी भी प्रकार का आतंकवाद हो तो उसका हम खुलकर विरोध करते हैं और जिस प्रकार से इजरायल के अंदर घुसकर हमास ने आतंकवादी घटनाएं की, वहां महिलाओं और बच्चों को बर्बरता पूर्वक मारने व महिलाओं को नंगा घूमाने का काम किया।

इसको देखकर विश्व की मानवता भी शर्मसार हो गयी है और इन सारी चीजों को देखते हुए आतंकवादियों के साथ विश्व के अंदर किसी भी तरह की कोई भी सहानुभूति नहीं होनी चाहिए। इसी नीति पर काम करते हुए मोदी सरकार ने इजरायल का समर्थन किया है क्योंकि हमास ने पहली शुरुआत की थी और हमास के ऊपर इजरायल अब आत्मरक्षा में पूरी ताकत से आक्रमण कर रहा है। सबको अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करने का पूरा अधिकार है।

वहीं देश भर में हो रहे हमास के समर्थन में प्रदर्शनों के सवाल पर कुछ लोगों की आदत है कि यहां हिंदुस्तान के अंदर भी चैन से नहीं रहना है। लेकिन चैन से रखने का काम मोदी जी और योगी जी की सरकार भरपूर तरीके से कर रही है और जो लोग भी इस तरह के गलत मुद्दे को लेकर के देश के अंदर अव्यवस्था पैदा करने का काम करेंगे तो भारत और उत्तर प्रदेश की सरकार पूरी ताकत के साथ उनसे निपटने का काम करेगी।

वहीं जातीय जनगणना का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना कत्तई नहीं होनी चाहिए। वहीं भाजपा नेता सुशील मोदी और केशव मौर्य के जाति जनगणना की वकालत करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ हमारे संज्ञान में नहीं आया है कि सुशील मोदी या केशव मौर्य ने जाति जनगणना की बात की हो।

यह भी पढ़ें:-शारदीय नवरात्र आज से शुरू, मंदिरों उमड़ी भक्तों की भीड़, लखनऊ के बाजारों में बढ़ी रौनक