शारदीय नवरात्र आज से शुरू, मंदिरों उमड़ी भक्तों की भीड़, लखनऊ के बाजारों में बढ़ी रौनक

शारदीय नवरात्र आज से शुरू, मंदिरों उमड़ी भक्तों की भीड़, लखनऊ के बाजारों में बढ़ी रौनक

लखनऊ, अमृत विचार। शारदीय नवरात्र आज रविवार से शुरू हो गया। नवरात्रि के आज पहले दिन लखनऊ के मंदिरों में भक्तो भारी भीड़ देखने को मिली। शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना की जा रही है। घरों में पूजा अर्चना के साथ ही मंदिरों में माता की प्रतिमा का श्रृंगार किया जा रहा है।

वहीं नवरात्रि को लेकर शनिवार शाम से ही बाजारों में रौनक नजर आने लगी थी। मंदिरों के बाहर प्रसाद, चुनरी, मूर्तियों के खरीदारों की भीड़ नजर आई। यही हाल फूल और फलमंडी का रहा। लोग फलाहार के उपयोगी चीजों की खरीदारी करते नजर आए।

भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व आज, बाजार गुलजार

नवरात्र पर खरीदारी का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। लोग नवदुर्गा पूजन की सामग्री जुटाते रहे। सर्राफा, कपड़ा, साड़ी, चिकन, रेडीमेड समेत सभी तरह के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ ने अपनी रुचि के मुताबिक उपस्थिति दर्ज कराई। अमीनाबाद, गणेशगंज, शास्त्रीनगर दुर्गाजी मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, श्रीराम रोड, चौक, इंदिरानगर, भूतनाथ, आलमबाग, कृष्णानगर, अलीगंज, पुरनिया, गोमतीनगर समेत कई इलाकों में श्रद्धालुओं की भीड़ बाजारों में रही।

मंदिरों के इर्द-गिर्द प्रसाद और पूजन सामग्री की दुकानों में खरीदारों का हुजूम
नवरात्र उत्सव को लेकर शहर के सभी प्रमुख बाजारों और मंदिरों के बाहर पूजन सामग्री के खरीदारों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने चुनरी, पूजन सामग्री, माता के वस्त्र समेत पाठ के लिए किताबों, कैलेंडर और पसंदीदा मूर्तियों लेते दिखे। पत्थर की तराशी हुई मां दुर्गा की प्रतिमाओं को लोगों ने स्थापना के लिए खूब पसंद किया तो मिट्टी की गढ़ी हुई देवी प्रतिमाओं को भी भक्तों ने लिया।

भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व आज, बाजार गुलजार

सुबह नारियल के दाम 30 रुपये, शाम तक 40 और रात होते-होते 50 में बिकने लगा नारियल
बाजारों में शनिवार दोपहर तक 25 से 30 रुपये में पूजन वाला नारियल बाजारों में बिक रहा था लेकिन शाम होते-होते इसकी कीमतें चढ़ना शुरू हो गईं। ग्राहकों की भीड़ देखते हुए दुकानदारों ने जमकर फायदा उठाया। इसे 40 से 50 रुपये प्रति पीस बेचा गया।

कमल, गुलाब और गेंदा फूल की कीमतें बढ़ी
फूल बाजार में रौनक रही। दाम में तेजी रही। 30 से 40 रुपये वाला गेंदा का फूल 50 से 60 रुपये किलो पहुंच गया है। फूल का कारोबार करने वाले व्यवसायी बताते हैं कि फूल नवरात्रभर सस्ता नहीं होने वाला। आमदिनों में 50 रुपये किलो तक बिकने वाला गुलाब का फूल 80 से 100 रुपये किलो तक पहुंच गया। कमल का फूल प्रति पीस 20 से 30 रुपया बिका। कहीं 40 और 50 रुपया भी वसूला गया।

यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल ने शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को दी बधाई