मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल ने शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल ने शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को आज हार्दिक शुभकामनाएं दीं। बता दें कि आज रविवार 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो गया।

मुख्यमंत्री योगी ने जारी संदेश में कहा कि भारत की सनातन धर्म की परम्परा में मां दुर्गा की उपासना का प्राचीन काल से ही अत्यधिक महत्व है। मां दुर्गा शक्ति की अधिष्ठात्री देवी हैं। इनके अनन्त रूप हैं लेकिन प्रधान 9 रूपों में नवदुर्गा बनकर आदिशक्ति चराचर जगत पर अपनी करुणा की वर्षा करती हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्रि का कार्यक्रम मातृशक्ति के प्रति भारत के भावना का प्रभावी प्रतिनिधित्व करता है। आइए, इस अवसर पर आध्यात्मिक साधना के साथ ही नारी गरिमा की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के प्रतीक स्वरूप ''मिशन शक्ति'' चतुर्थ संस्करण को सफल बनाएं।

वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने बधाई संदेश में कहा कि यह पावन उत्सव सभी के जीवन में खुशी, भाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए और जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो।  इतना ही नहीं राजभवन कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राज्यपाल की प्रेरणा से नवरात्र के अवसर पर 15 से 23 अक्टूबर, 2023 तक राजभवन में गरबा महोत्सव का आयोजन होगा। प्रथम नवरात्र दिवस पर माता की चौकी की स्थापना से लेकर नवमी पूजन तक प्रत्येक दिन गरबा का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन में राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी, यहां अध्यासित परिवारों के सदस्यों के साथ-साथ आमंत्रित अतिथिगण भी गरबा में प्रतिभाग कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: चार दिन की बच्ची को नहीं मिला वेंटिलेटर, थमी सांसें, मचा कोहराम...