बस्ती : बाइक और बोलेरो की आमने-सामने हुई टक्कर, दो की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बस्ती, अमृत विचार। जिले में वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बांसी-बस्ती मार्ग पर शहीद शिव गुलाम सिंह स्थल के समीप मोटरसाइकिल और बोलेरो की आपस मे हुई टक्कर में मोटर साइकिल सवार युवकों की मौत हो गयी है और दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि बीती रात वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बांसी-बस्ती मार्ग पर शहीद शिव गुलाम सिंह स्थल के समीप मोटरसाइकिल और बोलेरो की आपस मे हुई भिड़न्त के दौरान मोटर साइकिल सवार जगजीवन (32) विभाशुं (28) निवासी कैरतिमपुरवा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी गम्भीर रूप से घायल हो गये और उनकी मौत हो गयी है। 

बोलेरो सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये है जिन्हे इलाज के लिए चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनो के शवों को कब्जे मे लेकर मृतक के परिजनों को सूचना दे दिया है। मौके से बोलेरो चालक फरार हो गया है पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। खबर लिखे जाने तक घायलों के हालत में सुधार हो रहा था।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : ऑटो-टेम्पो के लिए बनेंगे Stop point, देना होगा 20 रुपये का शुल्क

संबंधित समाचार