हावड़ा में गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

हावड़ा। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शनिवार सुबह एक गोदाम में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सांकराइल थानाक्षेत्र के भगवतीपुर इलाके में एफएमसीजी निर्माता कंपनी इमामी के गोदाम में सुबह करीब साढ़े छह बजे आग लग गई।

अधिकारियों के मुताबिक, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 11 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है और घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

ये भी पढे़ं- ऑपरेशन अजय: इजराइल से 235 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची दूसरी उड़ान

संबंधित समाचार