Kanpur: जयपुरिया स्कूल में बिना अनुमति के हुआ कॉमफेस्ट, पुलिस को भी नहीं दी जानकारी, सैकड़ों लोगों की जान से हुआ खिलवाड़
कानपुर में बिना पुलिस की अनुमति के जयपुरिया स्कूल में कॉमफेस्ट हुआ।
कानपुर में बिना पुलिस की अनुमति के जयपुरिया स्कूल में कॉमफेस्ट हुआ। कॉमफेस्ट की पुलिस विभाग को भी कोई जानकारी नहीं दी गइ्र थी। भगदड़ में दर्जनों लोग जमीन पर गिरे घायलों के ऊपर से लोग गुजर गए।
कानपुर, अमृत विचार। छावनी स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में वार्षिक तकनीकी सांस्कृतिक साहित्यिक महोत्सव कॉमफेस्ट बिना अनुमति के आयोजित किया जा रहा था। पुलिस विभाग को इतने बड़े कार्यक्रम की कोई जानकारी ही नहीं थी।
लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि मशहूर रैपर को बुला लिया गया लेकिन उसकी सुरक्षा को ताख पर रख दिया गया। कैमरों में कैद तस्वीरें हंगामा और बवाल बयां कर रही हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधन भीड़ अधिक होने के कारण मामूली धक्कामुक्की की बात कहकर बच रहा है। छावनी पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा है।
गुरुवार शाम सात बजे स्कूल के बंद गेट के बाहर पास लिए खड़े सैकड़ों युवक-युवतियां और उनके अभिभावक किसी तरह अंदर प्रवेश कर गए थे। इस दौरान अंदर मौजूद बाउंसरों और सुरक्षा कर्मियों ने उन पर लाठियां भांज दी। जिससे भगदड़ मच गई। घटना में तमाम लोग चुटहिल हो गए।
कैंपस के अंदर की भीड़ जैसे ही बाहर जान बचाकर भागी तो बाहर खड़े लोगों ने ईंट-पत्थर चला दिए। घटना में एक दर्जन से महिलाएं व बच्चे चुटहिल हो गए। सूचना पर करीब आधा घंटे बाद पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कर बवाल शांत कराया। घटना की कवरेज कर रहे अमृत विचार के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट मनोज तिवारी से भी तस्वीरें कैद करने पर कैमरा छीनकर अभद्रता की गई थी।
महोत्सव कॉमफेस्ट में पैराडॉक्स की एक झलक पाने के लिए शहर भर के युवक-युवतियां पहुंचे थे। स्कूल प्रबंधन ने कार्यक्रम में भारी अव्यवस्था बरती। सैकड़ों लोग जब कैंपस में कार्यक्रम का मजा ले रहे थे, तब सैकड़ों युवक-युवतियों और अन्य लोग स्कूल के बाहर हाथ में पास लिए अंदर प्रवेश करने के लिए खड़े थे। उनको एंट्री नहीं दी जा रही थी। आरोप था कि रुपये लेकर उन लोगों को पास दिया गया फिर भी अंदर नहीं जाने दिया गया।
धक्कामुक्की के दौरान किसी तरह काफी लोग स्कूल कैंपस में प्रवेश कर गए। तभी कांउटरों के पास खड़े बाउंसरों, सुरक्षकर्मियों और स्कूल प्रबंधन के लोगों ने उन्हें रोकते हुए अभद्रता शुरू कर दी। दोनों ओर से धक्कामुक्की शुरू हो गई। लोगों का आरोप था कि स्कूल प्रबंधन के सामने बाउंसरों और सुरक्षाकर्मियों ने लाठी से उन लोगों को पीटा।
इससे गिरकर कई महिलाएं, युवतियां और युवक चुटहिल हो गए। भगदड़ में दर्जनों लोग जमीन पर गिरे घायलों के ऊपर से गुजर गए। दो घंटे तक अफरातफरी मची रही। थाना पुलिस ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस ने कार्यक्रम की अनुमति के कागजात मांगे तो स्कूल प्रबंधन बगले झांकने लगा।
रैपर पैराडॉक्स समेत सैकड़ों लोगों की जान से खिलवाड़
मुंबई के मशहूर रैपर पैराडॉक्स समेत सैकड़ों लोगों की जान से खिलवाड़ किया गया। थाना पुलिस तक को इतने बड़े महोत्सव की जानकारी नहीं थी। घटना के बाद चुटहिल हुए लोगों को व्हील चेयर और गोद में लेकर कार्यालय पहुंचाकर फर्स्ट एड दिया गया था।
देखे जाएंगे सीसीटीवी के फुटेज
कॉमफेस्ट में मची भगदड़ के दौरान गिरकर चुटहिल हुए लोगों ने स्कूल प्रबंधन को जमकर कोसा। अव्यवस्था, अफरातफरी और बवाल वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी में कैद है। थाना पुलिस सीसीटीवी के फुटेज निकलवा रही है। इंस्पेक्टर छावनी अजय कुमार सिंह ने बताया कि भीड़ अधिक होने से आपाधापी में लोग उलझ गए थे। कार्यक्रम सार्वजनिक स्थान पर नहीं हुआ, जिसकी परमीशन ली जाए।
महोत्सव की अनुमति पुलिस से नहीं ली गई थी। इस पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। यदि कोई देता है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।- बृजनारायण सिंह, एसीपी छावनी
