देश का निर्यात सितंबर में 2.6 प्रतिशत घटकर 34.47 अरब डॉलर पर पहुंचा
By Ashpreet
On

नई दिल्ली। देश का निर्यात इस साल सितंबर में 2.6 प्रतिशत घटकर 34.47 अरब डॉलर रहा। पिछले साल इसी महीने में निर्यात 35.39 अरब डॉलर था। शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर में आयात भी 15 प्रतिशत घटकर 53.84 अरब डॉलर रहा।
पिछले साल इसी महीने में यह 63.37 अरब डॉलर था। इससे व्यापार घाटा सितंबर 2023 में 19.37 अरब डॉलर रहा। चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-सितंबर के दौरान निर्यात 8.77 प्रतिशत घटकर 211.4 अरब डॉलर रहा।
वहीं इन छह महीनों में आयात 12.23 प्रतिशत गिरकर 326.98 अरब डॉलर रहा। इस बीच, वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा, ‘‘भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत जारी है और हम मतभेदों को दूर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- 'गांधी परिवार ने सबको ठगा, कमलनाथ गांधी परिवार को ही ठग रहे', सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर बोला हमला