रामपुर : सूदखोर से तंग आकर सुंदरलाल ने किया 16 अक्टूबर को आत्मदाह का ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर पुलिस-प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप, पीड़ित बोला- 30 हजार कर्ज की चुका दी पाई-पाई, फिर भी डेढ़ लाख का बकाया

 पीड़ित सुंदरलाल।

रामपुर, अमृत विचार। सूदखोर से परेशान होकर एक व्यक्ति ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर 16 अक्टूबर को अपने निवास स्थान पर आत्मदाह करने का ऐलान किया है। साथ ही आरोप लगाया है कि पुलिस-प्रशासन से मामले की शिकायत की गई लेकिन किसी ने संज्ञान नहीं लिया। इससे क्षुब्ध होकर वह आत्मदाह करना चाहता है। 

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव अजीतपुर निवासी सुंदरलाल पुत्र टीकाराम ने मुख्यमंत्री से की शिकायत में बताया कि उसने एक-एक करके तीन बेटियों की शादी की थी। जिसकी वजह से उसको कर्ज लेना पड़ा। ज्यादातर कर्ज पीड़ित ने समय रहते चुका दिया। लेकिन उसके बाद भी सूदखोर उसका पीछा नहीं छोड़ रहा है। बताया कि थाना सिविल लाइन के गंगापुर निवासी एक व्यक्ति से 30 हजार रुपये कर्ज लिया था। जिसे उसने समय रहते चुका दिया, लेकिन सूदखोर के मुताबिक उस पर ब्याज का डेढ़ लाख रुपये बकाया है।

पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस व प्रशासन से की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। पीड़ित सूदखोर की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्मदाह करना चाहता है। सुंदरलाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर 16 अक्टूबर को डीजल छिड़ककर आत्मदाह का ऐलान किया है। साथ ही कहा है कि मेरी मौत का जिम्मेदार सूदखोर होगा।

किडनी बेचने के लिए भी ढूंढ़ रहा था सौदागर
पीड़ित ने बताया कि सूदखोर का डेढ़ लाख रुपये कर्ज चुकाने के लिए कई महीनों से किडनी खरीदने वाला सौदागर ढूंढ़ रहा हूं। जब कोई नहीं मिला तो अब आत्मदाह ही एक मात्र हल बचा। सूदखोर रोज-रोज फोन कर धमकी देता है। प्रशासन ने अगर कोई संज्ञान लिया होता तो आज ये दिन देखने नहीं पड़ते।

आठ के चुकाए 28 हजार
सुंदर लाल ने बताया कि वर्ष 2022 में एक व्यक्ति से 10 फीसदी के ब्याज पर आठ हजार रुपये का कर्ज लिया था। अब तक 28 हजार रुपये दे चुका हूं, इसके बाद भी उसका कर्ज नहीं उतरा है। सूदखोर का ब्याज चुकाने के कारण मैंने अपनी पुत्र वधू के जेवर भी बेच दिए।

इस तरह का मामला संज्ञान में नहीं है। अगर, कोई सूदखोर किसी व्यक्ति को परेशान कर रहा है तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। आत्मदाह करना किसी परेशानी का हल नहीं है। - संसार सिंह, एएसपी।

ये भी पढ़ें : रामपुर : शिक्षक से प्रबंधक ने कहा- तू बहुत नेता गिरी करता है, तेरी नौकरी खत्म करा दूंगा...

संबंधित समाचार