लखनऊ: 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया CM आवास का घेराव, सड़क पर लेटकर किया प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान बेहोश हुआ अभ्यर्थी, हार्ट की समस्या से है ग्रसित
लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में एक अंक विवाद के अभ्यर्थियों ने अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें मुख्यमंत्री चौराहे पर ही रोक लिया। इसके बाद नियुक्ति न मिलने से नाराज अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री चौराहे पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
अभ्यर्थियों ने हाथ जोड़कर सीएम योगी से अपनी नियुक्ति की गुहार लगाई। वहीं कई महिला अभ्यर्थियों ने रो-रोकर गिड़गिड़ाते हुए नियुक्ति की मांग उठाई। प्रदर्शन के दौरान एक अभ्यर्थी जिसका नाम मानसिंह बेहोश हो गया। साथी अभ्यर्थी ने बताया कि उसे हार्ट की समस्या है। ऐसे में पुलिस ने अभ्यर्थी को गाड़ी से अस्पताल भेज दिया।
बता दें कि 69000 शिक्षक भर्ती में एक अंक विवाद के अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति को लेकर लगातार 66 दिनों से ईको गार्डन में धरना दे रहे हैं। वहीं गुरुवार को अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया था। इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग ने उन्हें वार्ता कराने की बात कहकर उन्हें वापस जाने की बात कहीं।
लेकिन वार्ता के दौरान स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद के मौखिक बयान से नाराज होकर भारी संख्या में अभ्यर्थी आज सुबह सीएम योगी से गुहार लगाने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें चौराहे पर रोक लिया। इस दौरान सभी अभ्यर्थी सड़क पर बैठ गए और सीएम योगी से नियुक्ति की मांग को लेकर गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस अभ्यर्थियों को जबरदस्ती पकड़कर पुलिस वैन में भरने लगी।
ऐसे में कई अभ्यर्थी बीच सड़क पर लेट गए और नारेबाजी करने लगे। वहीं कई महिला अभ्यर्थियों ने रो रोकर सीएम योगी से अपनी नियुक्ति की मांग उठाई। इसी बीच एक अभ्यर्थी बेहाल होकर बेहोश हो गया। हालांकि पुलिस ने सबको पुलिस वैन में भरकर ईको गार्डन भेज दिया। वहीं बेहोश हुए अभ्यर्थी को अस्पताल भेज दिया।
अभ्यार्थियों का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग एक अंक विवाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी दरकिनार करते हुए उन्हें नियुक्ति नहीं दे रहा है। 11 महीनों से नियुक्ति को लेकर सभी अभ्यर्थी दर-दर भटक रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है। स्कूली शिक्षा महानिदेशक से लेकर शिक्षा मंत्री से कई बार मुलाकात की। लेकिन, हर बार आश्वासन देकर मामले को टाला जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अधिकारियों से मुलाकात के दौरान उनके साथ बदसलूकी से बात की जाती है और सभी अभ्यर्थियों पर मुकदमा कराने की धमकी दी जाती है। वहीं सीएम योगी से गुहार लगाते हुए कहा कि 11 महीनों से सभी अभ्यर्थी धरना दे देकर त्रस्त हो गए हैं। ऐसे में उन्हें आर्थिक, सामाजिक और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए जल्द से जल्द उन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्ति दी जाए।
ये भी पढ़ें :-69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने घेरा शिक्षा मंत्री का आवास, नियुक्ति की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन