लखनऊ: त्योहारों को लेकर सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए यह अहम निर्देश...
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंडलायुक्त सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये त्यौहारों को लेकर कानून व्यवस्था पर समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा कि अपराधों पर अधिकारी गंभीर बनें और शोहदों पर लगाम लगाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी त्यौहार में कानफोडू संगीत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि भूमि विवाद को गंभीरता से लें और उसका उचित निवारण करें। सीएम योगी ने अधिकारियों से सख्त लहजे में भूमि विवाद पर ध्यान देने को कहा। सीएम ने कहा कि नामांतरण, वरासत, पारिवारिक बंटवारे, पैमाइश के मामलों के निस्तारण में लापरवाही पर कमिश्नर व जिलाधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे।
उन्होंने तहसीलवार प्रदर्शन रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि तारीख पर तारीख' वाली प्रवृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने बरेली में छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना पर भी नाराजगी जताई और कहा कि शोहदों पर सख्ती से लगाम लगाया जाए। वीडियो कांफ्रेंसिंग में मीटिंग के दौरान सीएम ने शारदीय नवरात्रि में प्रमुख देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर हुई तैयारियों का गंभीरत से जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि शरद ऋतु में पड़ने वाले नवरात्रि पर मिशन शक्ति अभियान के चौथे चरण की शुरुआत होने जा रही है, जिसे सफल बनाने की जिम्मेदारी सब अधिकारियों की है। उन्होंने कहा कि आगामी एक माह तक बड़े त्योहारों हैं जिसके मद्देनजर ये महिना खासा संवेदनशील है। सीएम योगी ने कहा कि बीट सिपाही से लेकर हल्का इंचार्ज व पुलिस कप्तान सहित प्रत्येक अधिकारी सड़क पर उतरकर कार्रवाई करे।
उन्होंने कहा कि तयौहारों के दौरान कुछ अराजक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। पुलिस को अलर्ट रहना होगा। उन्होंने मीटिंग के दौरान इजराइल-फिलिस्तीन विवाद का भी जिक्र किया। उनहोंने कहा कि इस प्रकरण में भारत सरकार के विचारों के विपरीत किसी भी तरह की गतिविधि को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर सभागार में एडीजी, कमिश्नर, डीएम, एसएसपी आईजी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: अयोध्या के अनिल सिंह यूपी के पांचवें सबसे अमीर कारोबारी, छोटे भाई विनोद को मिला यह स्थान...
