प्रयागराज: जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव टला, अब इस तारीख को होगा इलेक्शन...

प्रयागराज: जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव टला, अब इस तारीख को होगा इलेक्शन...

प्रयागराज। जिला अधिवक्ता संघ प्रयागराज का 13 अक्तूबर को होने वाला चुनाव टल गया है।  जिला अधिवक्ता संघ  ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर समय बढ़ाने की मांग की है। जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने चुनाव तिथि 27 अक्तूबर  तक के लिए टाल दी है। जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर 13 अक्तूबर को होना था। हाईकोर्ट में चुनाव अधिकारी और एल्डर कमेटी और वर्तमान कार्यकारिणी की ओर से 13 अक्तूबर को चुनाव कराने पर सहमति बनी थी। 

चुनाव मतदान तैयारी पूरी कर ली गई थी।  अध्यक्ष और महामंत्री पद के प्रत्याशियों के दक्षता भाषण भी हो गए । कुछ तकनीकी कारणों से चुनाव टालने की अर्जी दी गई।जिसपर  मतदान 27 अक्तूबर के लिए आगे बढ़ा दिया गया। जिला अधिवक्ता संघ के महामंत्री विद्या वारिधि मिश्र की ओर से हाईकोर्ट में दाखिल की गई अर्जी में मतदान की तिथि को आगे बढ़ाने केलिए कुछ तकनीकी और चुनाव अधिकारी की बीमारी का हवाला दिया गया है। कहा गया है कि इस वजह से यह चुनाव 13 अक्तूबर को करा पाना संभव नहीं है। इसे 27 अक्तूबर को कराया जाए। फिलहाल हाईकोर्ट में इस मामले में 18 अक्तूबर को सुनवाई होनी है।

यह भी पढ़ें: बहराइच: कल कोर्ट में देनी थी गवाही, आज घर में मृत मिली किशोरी, मचा हड़कंप

ताजा समाचार