बरेली: स्कूलों में दिए जाएंगे टैबलेट, ऑनलाइन लगेगी हाजिरी
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। परिषदीय स्कूल में शिक्षकों को ऑनलाइन कार्यों के लिए टैबलेट मुहैया कराया जाएगा। शिक्षकों की स्कूल में उपस्थिति भी टैबलेट के माध्यम ही होगी। अधिकारियों के मुताबिक जिले में टैबलेट आपूर्ति की कवायद शुरू हो गई है।
10 से 15 दिनों के भीतर सभी स्कूलों में टैबलेट मुहैया करा दिए जाएंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बीएसए को इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं । शिक्षकों को लर्निंग रिसोर्स पैकेज योजना के अंतर्गत टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा। जिले में 2482 स्कूलों में 3895 टैबलेट वितरित किए जाएंगे।
प्राथमिक स्कूलों में एक- एक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में दो - दो टैबलेट वितरित किए जाएंगे । शैक्षिक सूचनाओं को अपलोड करने के साथ बच्चों की पढ़ाई भी कराई जाएगी। शिक्षकों और छात्राओं की बायोमैट्रिक उपस्थिति भी दर्ज होगी। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि टैबलेट की आपूर्ति उम्मीद है कि करीब दो हफ्ते में हो जाएगी। इसके वितरण के लिए जरूरी दिशा निर्देश मिले हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: शहीदों ने अपने लहू से लिखा है आजादी का इतिहास- धर्मपाल सिंह
