अयोध्या : नोटिस देने पर भड़के संत, कहा - मंदिरों को उजाड़ा तो होगा बड़ा आंदोलन
अयोध्या, अमृत विचार। मणिरामदास छावनी में बुधवार देर रात तक बैठक कर साधु-संतों व गृहस्थों ने प्रशासन पर कई क्षेत्रों को डूब क्षेत्र घोषित करने का आरोप लगाया है। साधु संतों का कहना है नजूल व डूब क्षेत्र के नाम पर मठ- मंदिरों, आश्रमों व घरों को नोटिस दिया गया है। उन्होंने कहा यदि मठ-मंदिरों, आश्रम व घर उजाड़े गए तो जनांदोलन किया जाएगा।
अध्यक्षता कर रहे महंत देवेंद्रप्रसदाचार्य ने कहा कि अयोध्या का विकास पिकनिक स्थल के रूम में नहीं बल्कि धर्मस्थल के रूप में हो। महंत कमलनयन दास ने कहा कि किसी का भवन व आश्रम उजाड़ा गया तो आंदोलन किया जाएगा। बैठक में करतलिया आश्रम के महंत रामदास, महंत वैदेही शरण, महंत संजय दास, महंत मुरली दास, महंत अवधेश दास, महंत बृजमोहनदास, नागा रामलखन दास सहित कई मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -हरदोई के सजीव अग्रवाल को CM योगी से मिला उद्योग श्री सम्मान
