होटल के कमरे में रोमांस करने वाले हो जाएं सावधान, पहले से रखी पानी की बोतल बड़ी मुसीबत को दे सकती है दावत, देखें Video

आज के दौर में लोगों की सोच पहले की तुलना में काफी बदल गई है। इस दौर के लोग काफी ओपन माइंडेड हो चुके हैं, जिसका असर सोशल मीडिया पर देखने को मिलता ही रहता है।
पहले के दौर में जहां लोग शादी से पहले अपने पार्टनर से मिलना तो दूर, उसका चेहरा भी नहीं देख सकते थे। वहीं आज के दौर में ज्यादातर लोग शादी से पहले खुलकर अपने पार्टनर को जानने-समझने के लिए ट्रिप पर जाना पसंद करते हैं या फिर शादी से पहले साथ रहने से अब नहीं हिचकते।
आज के दौर में में शादी से पहले रोमांस आम बात हो गई है। हालांकि, भारतीय फैमिली अब तक इतनी मॉडर्न नहीं हुई है। ऐसे में कपल्स को अपनी प्राइवेसी के लिए कई बार होटल का सहारा लेना पड़ता है। ऐसे में होटल में जाने से पहले आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखने की जरूरत है। इससे भी जरूरी ये है कि, अगर होटल के कमरे में आपके आने से पहले कोई पानी की बोतल रखी हो तो जरा सावधान हो जाएं। हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर आप इस बात का अंदाजा खुद लगा लेंगे।
https://www.instagram.com/reel/CvOQr5EtlxM/?utm_source=ig_web_copy_link
अगर होटल के कमरे में आपके दाखिल होने से पहले पानी की बोतल रखी है, तो जरा सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल, हाल ही में वायरल एक वीडियो में एक महिला इस बात को कहती नजर आ रही है और क्यों ये भी देखिए। इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में एक महिला दिखा रही है कि, कैसे एक होटल के कमरे में कहां-कहां कैमरा छिपा हो सकता है। वहीं एक जगह तो ऐसी भी है, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। देखा जाए तो कई होटल वाले इस मामले का फायदा उठाने के लिए इनके कमरों में हिडेन कैमरा लगा देते हैं और कपल्स के निजी पलों को कैद कर, वो इसे बेच देते हैं या फिर पैसों के लिए कपल्स को ब्लैकमेल करने लगते हैं।
ऐसे में अगर होटल के रूम में आपके आने से पहले ट्रांसपरेंट बोतल रखी हुई है, तो डर की कोई बात नहीं है, लेकिन अगर फैंसी कवर के साथ पानी की बोतल रखी हुई है, तो जरा सतर्क रहने की जरूरत है। ये आपके लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे एक महिला बोतल के कवर के पीछे छिपे कैमरे को निकाल रही है। दरअसल, इन्हीं हिडन कैमरा की मदद से कपल्स के प्राइवेट मोमेंट रिकॉर्ड कर लिए जाते हैं। दरअसल, कई पॉप्युलर होटल चेन्स में जब तलाशी हुई, तो यह होश उड़ा देने वाला खुलासा हुआ है, जिससे अब तक कई लोग अंजान है।
वहीं इन सब के बीच आपके लिए अच्छी खबर ये है कि, ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए अब मार्केट में कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक इक्यूप्मेंट्स आ चुके हैं, जिनके जरिये आप आसानी से ये पता लगा सकते हैं कि, रूम में कहां पर कैमरा लगा हुआ है। ये डिवाइज एक पेन की तरह नजर आती है, जो सेकंड में हिडन कैमरा खोज निकालती है। देखा जाए तो कई मामलों में टीवी, अलार्म घड़ी और बाथरुम के नलों में भी कैमरा छिपाया जाता है, लेकिन इन डिवाइज के जरिये आप खुद के साथ फ्रॉड होने से बच पाएंगे।
ये भी पढे़ं- पति-पत्नी शादी के फौरन बाद भूलकर भी न करें ये काम, ध्यान रखें नहीं तो रिश्ते में आ सकती है खटास