बरेली: सिटी बस में शुरू होगा डिजिटल कार्ड, यात्री ऑनलाइन कर पाएंगे भुगतान
बरेली, अमृत विचार। सिटी बसों में अब जल्द ही डिजिटल भुगतान करने की सुविधा शुरू होगी। इससे यात्री ऑनलाइन भी भुगतान कर सकते हैं। कार्ड से भुगतान करने पर यात्री को 10 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।
पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में डिजिटल पेमेंट कार्ड सेवा की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा था कि जल्द ही जिस जिले में सिटी बसें का संचालन किया जा रहा है वहां पर भी यह सुविधा शुरू की जाएगी। अब शहर में स्मार्ट सिटी के तहत संचलित होने वाली सिटी
बसों में भी डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए काॅमन मोबिलिटी कार्ड की शुरुआत की तैयारी की जा रही है। अगले सप्ताह से डिजिटल तरीके से भुगतान लेना शुरू कर दिया जाएगा। आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि अभी लिखित में कोई आदेश नहीं आया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: एयरपोर्ट के सिक्योरिटी एक्जीक्यूटिव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप
