संभल: गोवंश का वध कर भाग रहा पशु तस्कर मुठभेड़ में घायल, सिपाही भी चोटिल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

ऐंचोली गांव के निकट फेंके थे गोवंशीय पशुओं अवशेष, भाग रहे बाइक सवार तस्करों ने घिरता देख पुलिस पर कर दी फायरिंग,जवाबी फायरिंग में 15,000 का इनामी तस्कर घायल

संभल, अमृत विचार। गांव की आबादी के निकट गोवंशीय पशुओं का वध करने की घटना में शामिल पशु तस्करों से मंगलवार दोपहर हयातनगर पुलिस का आमना-सामना हो गया। घेराबंदी करने पर तस्करों ने पुलिस पर गोली चला दी। इसमें एक सिपाही चोटिल हो गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में 15,000 का इनामी पशु तस्कर गोली लगने से घायल हो गया। फरार पशु तस्करों की तलाश में कई थानों की पुलिस ने घंटों तक जंगल में कांबिंग की।

ऐंचोली गांव की आबादी के निकट सोमवार की रात को गोवंशीय पशुओं का वध कर अवशेष फेंके गए थे। मंगलवार को गोवंशीय पशुओं के अवशेष देख ग्रामीण भड़क गये। इसके बाद पुलिस की कई टीमें पशु तस्करों की तलाश में लगी थीं। पुलिस ने मदाला गांव निवासी पशु तस्कर आकिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने गोवंशीय पशु का वध कर अवशेष फेंकने की बात कबूलते हुए अपने साथियों के नाम भी पुलिस को बता दिये।

 मंगलवार दोपहर धनेटा-सोतीपुरा के निकट पुलिस टीम ने बाइक सवार पशु तस्करों की घेराबंदी कर ली। इस पर उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी। तस्करों की गोली से सिपाही दीपांशु चोटिल हो गया। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इसमें एक पशु तस्कर गोली लगने से घायल हो गया। एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए तस्कर का नाम मोबीन है। वह असमोली के गांव बिलालपत का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी पर 15,000 रुपये का इनाम था। दो तस्कर भागने में कामयाब हो गये।

मुठभेड़ की सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस
संभल : हयातनगर पुलिस की पशु तस्करों से मुठभेड़ की सूचना मिलते ही सीओ जितेंद्र सरगम के साथ एएसपी श्रीशचंद्र भी मौके पर पहुंच गये। जब पता चला कि दो बदमाश फरार हो गए हैं तो  कई थानों की पुलिस बुलाकर जंगलों में कांबिंग की गई। हालांकि फरार बदमाश हत्थे नहीं चढ़ पाये।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : नाजुक हालत देख परिजन निजी क्लीनिक से दिल्ली ले जाकर बच्ची को एम्स में कराया भर्ती

संबंधित समाचार